Page Loader
'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' के बीच होगा टकराव, एडवांस बुकिंग में कौन आगे? 
'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' के बीच होगा टकराव

'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' के बीच होगा टकराव, एडवांस बुकिंग में कौन आगे? 

Aug 03, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

सनी देओल की 'गदर 2' 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। टिकट खिड़की पर 'गदर 2' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' से होगा। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' में से कमाई के मामले में कौन आगे चल रहा है।

बॉक्स ऑफिस

कमाई के मामले में कौन किस पर भारी?

'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने PVR में 1,700 टिकट, आईनॉक्स में 1,200 टिकट और सिनेपोलिस में 5,200 टिकट बेचे हैं। पिंकविला के अनुसार, 'गदर 2' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। दूसरी ओर, 'ओह माय गॉड 2' ने PVR में 1,100 टिकट, आईनॉक्स में 550 टिकट और सिनेपोलिस में 350 टिकट बेचे हैं। फिल्म पहले दिन 18-20 करोड़ रुपये बटोर सकती है।