'गदर 2': गुरुद्वारे में रोमांटिक दृश्य फिल्माने पर विवाद, गुरुद्वारा प्रबंधन ने की कार्रवाई की मांग
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' बीते कई दिनों से चर्चा में है। जल्द ही फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' रीलीज होने वाला है। 22 साल पहले आई इस फिल्म के प्रशंसक सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ जहां फिल्म का इंतजार हो रहा है, वहीं अब यह विवादों में भी घिर गई है। फिल्म का एक दृश्य लीक हुआ है, जिसे लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने आपत्ति जताई है। जानिए क्या है मामला।
क्या है मामला?
दरअसल सोशल मीडिया पर 'गदर 2' का एक दृश्य लीक हुआ है। इस दृश्य में सनी देओल और अमीषा पटेल रोमांस करते नजर आ रहे हैं। साथ में ढोल-नगाड़ों की आवाज भी सुनाई दे रही है। अब SGPC ने धार्मिक स्थल पर रोमांटिक दृश्य फिल्माने के लिए आपत्ति जताई है और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए, SGPC के सचिव गुरचरण सिंह ने सवाल खड़े किए।
गुरुद्वारा कोई शूटिंग की जगह नहीं- SGPC
इस वीडियो में सिंह ने कहा, "एक वीडियो नजर आ रहा है, जिसमें सनी देओल शूटिंग कर रहे हैं। यह वीडियो गदर 2 फिल्म का है। इसकी शूटिंग गुरुद्वारे में हो रही है। इस दृश्य में हीरो हिरोइन आपत्तिजनक मुद्रा में हैं। निर्देशक और सनी देओल को ये बात समझनी चाहिए कि गुरुद्वारा कोई शूटिंग की जगह नहीं है। गुरुद्वारा साहिब के सम्मान-सत्कार की बातें दिखाई जानी चाहिए। इसके लिए सनी देओल को दोषी माना जाना चाहिए।"
SGPC की आपत्ति
11 अगस्त को आएगी 'गदर 2'
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी। फिल्म में तारा सिंह (सनी) युद्ध के बीच पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे। उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा निभा रहे हैं, जो 'गदर' में तारा सिंह के बेटे के रूप में नजर आए थे। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी। रणबीर कपूर की चर्चित फिल्म 'एनिमल' भी इसी दिन पर्दे पर आएगी।
दोबारा दिखाई जा रही 'गदर'
'गदर 2' से पहले 2001 की ऐतिसाहिक फिल्म 'गदर' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की जा रही है। इसके लिए एडवांस बुकिंग भी शुरु हो गई है। 9 जून से आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकते हैं। 'गदर' की गिनती बॉलीवुड की शानदार और यादगर फिल्मों में होती है। यह 1947 में हुए भारत के विभाजन के बीच पनपने वाली एक प्रेम कहानी पर आधारित है। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।
इस खबर को शेयर करें