'वनवास' का ट्रेलर रिलीज, दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आए नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा
निर्देशक अनिल शर्मा पिछले काफी समय से फिल्म 'वनवास' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो उनकी फिल्म 'गदर' और 'गदर 2' में थे। फिल्म में नाना पाटेकर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर और गाने तक दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
कुछ ऐसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत में उत्कर्ष कहते हैं, "माता-पिता का कर्म होता है बच्चों को पालना और बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना।" फिल्म की कहानी उन लोगों पर है, जो पालकर अपने बच्चों को बड़ा करते हैं, लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप को छोड़ देते हैं। नाना ऐसे ही शख्स के किरदार में हैं, जिन्हें उनके बच्चों ने उन्हें रास्ते पर छोड़ दिया है। ट्रेलर में भावुक कर देने वाले पल हैं।
ट्रेलर देख खुश हो गए लोग
एक यूजर ने लिखा, 'मारधाड़ वाली फिल्माें के बीच एक महत्वपूर्ण विषय वाली फिल्म का ट्रेलर देख मजा आ गया। वाह!' एक लिखते हैं, 'मैं फिल्म का पहले दिन का पहला शो देखूंगा। ऐसी फिल्मों काे समर्थन मिलना चाहिए।' एक ने लिखा, 'क्या गजब ट्रेलर है। ऐसा सिनेमा तो अब खो ही गया है।' एक लिखते हैं, 'पिछले कुछ सालों से ऐसी ही फिल्म की तलाश थी, वहीं कुछ को सिमरत कौर और उत्कर्ष की केमिस्ट्री भी पसंद आई है।'
क्यों खास है यह फिल्म?
निर्देशक अनिल शर्मा कहते हैं, "यह फिल्म मेरे बेहद करीब है, क्योंकि ये प्यार, बलिदान और परिवार के असली मतलब को समझाती है। नाना, उत्कर्ष, सिमरत, राजपाल यादव और बाकी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों से फिल्म में गहरी और असली भावनाएं डाली है। मैं दर्शकों को उनका सफर पर्दे पर दिखाने के लिए काफी उत्साहित हूं।" उधर नाना के मुताबिक, 'वनवास' सिर्फ एक कहानी नहीं है, ये उन भावनाओं का आईना है, जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर दबाकर रखते हैं।
इस दिन पर्दे पर आएगी ये फिल्म
ZEE स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। पिछली बार अनिल फिल्म 'गदर 2' लाए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाए और धराशायी किए। फिल्म में उत्कर्ष और सिमरत दिखे थे। 'वनवास' में यह जोड़ी दोबारा दर्शकों का दिल जीतने आ रही है। इस फिल्म में परिवार के सच्चे अर्थ को दिखाया गया है और बताया गया है कि रिश्ते खून से नहीं, बल्कि प्यार और स्वीकार्यता से बनते हैं।