Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'गदर 2' का धमाका, पार किया 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 
सनी देओल की 'गदर 2' की कमाई 400 करोड़ पार

बॉक्स ऑफिस: 'गदर 2' का धमाका, पार किया 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 

Aug 23, 2023
10:21 am

क्या है खबर?

सनी देओल की 'गदर 2' अपनी रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। यह 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म को दुनियाभर में भरपूर प्यार मिल रहा है और इसकी कमाई कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब इस फिल्म ने एक नई उपलब्धि हासिल की है और भारत में टिकट खिड़की पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस

इन फिल्मों से हो रहा है 'गदर 2' का सामना 

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'गदर 2' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन (मंगलवार) 11.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में अब फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400.10 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 510 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। टिकट खिड़की पर फिल्म का सामना 'ओह माय गॉड 2', 'घूमर', 'जेलर', और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से हो रहा है, लेकिन 'गदर 2' सबसे आगे है।

कहानी

2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है 'गदर 2' 

'गदर 2' में सनी ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। 'गदर 2' सनी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब फिल्म निर्माता 'गदर' की तीसरी किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।