Page Loader
बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई 300 करोड़ रुपये के नजदीक  
जानिए सनी देओल की 'गदर 2' की कमाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई 300 करोड़ रुपये के नजदीक  

Aug 18, 2023
10:37 am

क्या है खबर?

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गदर 2' ने अपनी रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर गदर मचाया हुआ है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। 'गदर 2' की कमाई टिकट खिड़की पर तेजी से 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।

गदर 2

'गदर' का सीक्वल है 'गदर 2' 

सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' ने गुरुवार (7वें दिन) को 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 283.35 करोड़ हो गया है। इसमें सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी हैं। 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। 'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।

बॉक्स ऑफिस

'ओह माय गॉड 2' से है 'गदर 2' का सामना

'गदर 2' का सामना 'ओह माय गॉड 2' से हो रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म डटकर 'गदर 2' से मुकाबला कर रही है और इसने 84.72 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसके अलावा जहां रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन कर रही हैं, वहीं चिरंजीवी की 'भोला शंकर' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन टिकट खिड़की पर अपना दम तोड़ दिया है। आज (18 अगस्त) को अभिषेक बच्चन की 'घूमर' भी रिलीज हो चुकी है।