बॉक्स ऑफिस: लगातार घट रही 'गदर 2' की दैनिक कमाई, जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा
क्या है खबर?
सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गदर 2' को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह 7वें हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर यह अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई करोड़ों रुपये से लाखों में सिमट गई है।
अब 'गदर 2' की कमाई के 45वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस
150 रुपये में मिल रही है 'गदर 2' की टिकट
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'गदर 2' ने अपनी रिलीज के 47वें दिन (मंगलवार) 31 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 524.1 करोड़ रुपये हो गया है।
टिकट खिड़की पर 'गदर 2' की कमाई 600 करोड़ रुपये के बेहद नजदीक है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 600 करोड़ रुपये की ओर है।
बता दें, अब 'गदर 2' की टिकट 150 रुपये में मिल रही है।
गदर 2
2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है 'गदर 2'
'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
इसका निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था, वहीं फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी थी। 'गदर' नितिन केनी, भंवर सिंह और भौमिक गोंदलिया द्वारा निर्मित थी।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
अब फिल्म निर्माता 'गदर' की तीसरी किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।