बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई छठे सप्ताह में भी जारी
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 22 साल बाद आए 'गदर' के इस सीक्वल को देखने के लिए टिकट खिड़की पर दर्शकों की कतार लगी थी। हालांकि, पिछले कुछ सप्ताह से इसकी कमाई की रफ्तारी काफी धीमी हो चुकी है। इसके अलावा सिंतबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'जवान' ने 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस की गद्दी छीन ली है।
150 रुपये में मिल रही है 'गदर 2' की टिकट
'गदर 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 1 महीने से ऊपर का समय हो गया है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 41वें दिन 35 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 521.15 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में 'गदर 2' की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर है। अब 'गदर 2' की टिकट 150 रुपये में मिल रही है।
ZEE5 पर दस्तक देगी 'गदर 2'
'गदर 2' में सनी देओल ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। इसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा भी हैं। 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। 'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। 'गदर 2' भी सिनेमाघरों के बाद ZEE5 पर ही दस्तक देगी।