
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'गदर 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, 200 करोड़ रुपये की ओर कमाई
क्या है खबर?
अनिल शर्मा की 'गदर 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
22 साल बाद आए 'गदर' के सीक्वल को देखने के लिए टिकट खिड़की पर दर्शकों की कतार लगी हुई है।
अब 'गदर 2' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' ने रिलीज के चौथे दिन 39 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 173.88 करोड़ हो गया है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'गदर 2' का शानदार प्रदर्शन जारी
'गदर 2' ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी, वहीं फिल्म की कमाई में दूसरे दिन इजाफा हुआ और इसने 43.08 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म 52 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।
अब 'गदर 2' की कमाई तेजी से 200 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
'गदर 2' में सनी देओल ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। इसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी है।
गदर
ZEE5 पर उपलब्ध है 'गदर'
'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
'गदर 2' का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था, जबकि फिल्म का निर्माण नितिन केनी, भंवर सिंह और भौमिक गोंदलिया ने मिलकर किया था।
फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी थी।
'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।