
बॉक्स ऑफिस: टिकट खिड़की पर फिल्म 'गदर 2' की कमाई पांचवें हफ्ते में भी जारी
क्या है खबर?
सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर गदर मचाया हुआ है।
फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह 5वां हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' अभी भी पकड़ बनाए हुए है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।
इसके अलावा 'जवान' की रिलीज का भी 'गदर 2' की कमाई पर असर पड़ा है।
बॉक्स ऑफिस
रविवार को इतनी हुई 'गदर 2' की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' ने अपनी रिलीज के 31वें दिन (रविवार) 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 513.85 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में 'गदर 2' की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर है।
'गदर 2' इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरा स्थान पर है। सूची में पहला स्थान 543.09 करोड़ रुपये के साथ 'पठान' का नाम शुमार है।
सीक्वल
अनिल शर्मा ने किया है फिल्म का निर्देशन
'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इसमें सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है।
18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
'गदर' को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं। 'गदर 2' भी अक्टूबर के अंत तक ZEE5 पर दस्तक देगी।