Page Loader
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'गदर 2' ने पार किया 100 करोड़ रुयये की कमाई का आंकड़ा 
'गदर 2' ने पार किया 100 करोड़ रुयये का आंकड़ा

बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'गदर 2' ने पार किया 100 करोड़ रुयये की कमाई का आंकड़ा 

Aug 14, 2023
10:30 am

क्या है खबर?

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गदर 2' का पहले दिन से टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी है। 22 साल बाद आए 'गदर' के सीक्वल को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है। जहां फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी, वहीं फिल्म की कमाई में दूसरे दिन इजाफा हुआ और इसने 43.08 करोड़ रुपये कमाए। अब 'गदर 2' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।

आंकड़े

'गदर 2' का शानदार प्रदर्शन जारी 

सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' ने रिलीज के तीसरे दिन 52 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 135.18 करोड़ हो गया है। इसी के साथ फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 'गदर 2' में सनी देओल ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है।

अभिनेत्री

कौन हैं 'गदर 2' की 'मुस्कान'? 

'गदर 2' से सिमरत कौर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उन्होंने तारा सिंह के बेटे जीते की प्रेमिका मुस्कान का किरदार निभाया है। सिमरत ने 2017 में आई तेलुगु फिल्म 'प्रोमाथो' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वह मीका सिंह के रोमांटिक गाने 'तेरे बिन जिंदगी' में भी नजर आ चुकी हैं। 'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें मुस्कान और जीते की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा।