
बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई चौथे हफ्ते में भी जारी
क्या है खबर?
सनी देओल की 'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह चौथा हफ्ता चल रहा है और टिकट खिड़की पर 'गदर 2' की कमाई अभी भी जारी है।
इसने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, वहीं भारत में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।
बॉक्स ऑफिस
'गदर 2' ने मंगलवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' ने रिलीज के 26वें दिन 2.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 506.27 करोड़ रुपये हो गया है।
सनी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'गदर 2' पहले स्थान पर है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' दूसरे पायदान पर है, जिसने 76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
सनी की 'यमला पगला दीवाना' 55 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है।
अगली फिल्म
'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी आएगी
'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और 'गदर 2' के निर्देशक भी अनिल ही हैं।
महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
निर्देशक अब 'गदर' की तीसरी किस्त यानी 'गदर 3' बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।