Page Loader
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार धीमी, शुक्रवार को कमाए इतने करोड़ 
फिल्म 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार धीमी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार धीमी, शुक्रवार को कमाए इतने करोड़ 

Sep 02, 2023
10:23 am

क्या है खबर?

सनी देओल की 'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में सनी ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है और टिकट खिड़की पर 'गदर 2' की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।

बॉक्स ऑफिस

यहां जानिए 'गदर 2' का कुल कारोबार 

सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' ने रिलीज के 22वें दिन (शुक्रवार) 4.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 486.75 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में फिल्म ने 630 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। 'गदर 2' ने हाल ही में सबसे तेजी से 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसने 'पठान' और 'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

सीक्वल

'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी आएगी 

'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और 'गदर 2' के निर्देशक भी अनिल ही हैं। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। 'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। निर्देशक अब 'गदर' की तीसरी किस्त यानी 'गदर 3' बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।