Page Loader
बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर 
रक्षाबंधन ऑफर का 'गदर 2' को हुआ फायदा

बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर 

Sep 01, 2023
09:53 am

क्या है खबर?

सनी देओल की 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। रिलीज के पहले दिन से फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार कर रही है। हालांकि, बीते कुछ दिनों में इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन निर्माताओं का रक्षाबंधन ऑफर एक बार फिर 'गदर 2' के कलेक्शन में उछाल ले आया है। दरअसल, रक्षाबंधन ने मौके पर दर्शकों के लिए मेकर्स ऑफर लेकर आए थे, जिसके तहत फिल्म की 2 टिकट खरीदने पर 2 मुफ्त मिली।

बॉक्स ऑफिस 

जानिए 'गदर 2' का कुल कारोबार 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'गदर 2' ने रिलीज के 21वें दिन (गुरुवार) 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 481.85 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर है, जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 625 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिल्म में सनी ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।

OTT

ZEE5 पर आएगी 'गदर 2'? 

'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और 'गदर 2' के निर्देशक भी अनिल ही हैं। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। 'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। ऐसी चर्चा है कि सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद 'गदर 2' भी ZEE5 पर रिलीज होगी।