Page Loader
बॉक्स ऑफिस: घटती जा रही 'गदर 2' की दैनिक कमाई, अब 'ड्रीम गर्ल 2' से मुकाबला 
धीरे-धीरे घटती जा रही 'गदर 2' की कमाई

बॉक्स ऑफिस: घटती जा रही 'गदर 2' की दैनिक कमाई, अब 'ड्रीम गर्ल 2' से मुकाबला 

Aug 25, 2023
10:22 am

क्या है खबर?

सनी देओल की 'गदर 2' ने रिलीज के पहले ही दिन से टिकट खिड़की पर तहलका मचाया हुआ है। फिल्म ने हर रोज धुंआधार कमाई की, जिसके चलते 'गदर 2' ने 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब निर्माताओं के लिए नई चुनौती 500 करोड़ है, लेकिन इस आंकड़े तक पहुंचना फिल्म के लिए मुश्किल हो रहा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से 'गदर 2' की कमाई लगातार घटती ही जा रही है।

गदर 2

यहां जानिए 'गदर 2' का कुल कारोबार 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'गदर 2' ने रिलीज के 14वें दिन (गुरुवार) 8.20 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 418.90 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की कमाई धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 500 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 510 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अब टिकट खिड़की पर फिल्म का सामना आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' से होगा।

गदर 

2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है 'गदर 2' 

'गदर 2' में सनी ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। 'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। अब फिल्म निर्माता 'गदर' की तीसरी किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।