बॉक्स ऑफिस: 'गदर 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 400 करोड़ रुपये की ओर कारोबार
सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म की रिलीज का यह दूसरा हफ्ता चल रहा है और टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' का पहले दिन से टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी है, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने मिली।
इन फिल्मों से हो रहा है 'गदर 2' का सामना
सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' ने रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 389.10 करोड़ रुपये हो गया है। 'गदर 2' की कमाई तेजी से 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। टिकट खिड़की पर फिल्म का सामना 'ओह माय गॉड 2', 'घूमर', 'जेलर', 'भोला शंकर' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से हो रहा है।
ZEE5 पर उपलब्ध है 'गदर'
'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। केवल 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और 'गदर 2' के निर्देशक भी अनिल ही हैं। 'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। निर्देशक अब 'गदर' की तीसरी किस्त यानी 'गदर 3' बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।