राम लला का स्वागत करेगा फिल्म जगत, FWICE ने किया 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान
क्या है खबर?
इन दिनों हर तरफ राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा हो रही है। 22 जनवरी को भारत के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है। लंबे विवाद के बाद आखिरकार राम मंदिर में राम लला विराजमान होने जा रहे हैं।
सोमवार को भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राम लाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
मनोरंजन जगत ने इस दिन सभी कर्मचारियों को छुट्टी देने का फैसला किया है।
खबर
22 जनवरी को बंद रहेंगी शूटिंग
ई टाइम्स की खबर के अनुसार, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉइज (FWICE) ने 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। इससे करीब 100 प्रोजेक्ट की शूटिंग उस दिन बंद रहेगी।
फेडरेशन अध्यक्ष बीएन तिवारी ने फैसला का ऐलान करते हुए कहा, "हमने छुट्टी की घोषणा की है। उस दिन कोई शूटिंग नहीं होगी। हमारे कर्मचारी उस दिन छुट्टी पर रहेंगे।"
वाजिब वजह होने पर विशेष आग्रह पर शूटिंग की अनुमति दी जाएगी।
मेहमान
फिल्मी हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण
अयोध्या में होने जा रहे कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी।
अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल और प्रभास समेत कई हस्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
फिल्म हस्तियों को कार्यक्रम में बुलाए जाने से जहां कुछ लोग उत्साहित हैं, वहीं कुछ लोग इनके निमंत्रण की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
PVR
PVR में होगा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
मल्टीप्लेक्स चेन PVR ने शुक्रवार को कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की घोषणा की थी।
PVR ने घोषणा की थी कि देश के 70 शहरों के 160 सिनेमाघरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा। इसके लिए PVR ने इंडिया टुडे समूह से साझेदारी की है।
बुक माई शो के जरिए अपने नजदीकी सिनेमाघर में सीट बुक की जा सकती है। PVR की इस घोषणा से दर्शक भी उत्साहित हैं।
प्राण प्रतिष्ठा
रामभक्तों को 22 जनवरी का इंतजार
22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय है और इसके लिए बीते मंगलवार से ही अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
अयोध्या विवाद देश के सबसे बड़े पुराने जमीन विवादों में शामिल था। इस लेकर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया और 5 अगस्त, 2020 को यहां राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी।
अगस्त, 2020 में प्रधानमंत्री ने निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।