
'स्त्री' की स्क्रिप्ट में नहीं था यह लोकप्रिय डायलॉग, पंकज त्रिपाठी ने ऐसे डाली कॉमेडी
क्या है खबर?
2018 की फिल्म 'स्त्री' ने हिंदी के दर्शकों को फिल्मों के एक नए जौनर से परिचित कराया।
पहली बार बॉलीवुड प्रशंसकों ने हॉरर कॉमेडी फिल्म का आनंद लिया।
हालांकि, 2007 में आई 'भूल भुलैया' भी ऐसी ही फिल्म थी, लेकिन 'स्त्री' में कॉमेडी और हॉरर के अनुपात को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
फिल्म में कई राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी के कई दृश्य यादगार बन गए।
अब इन दृश्यों पर निर्देशक अमर कौशिक ने बात की है।
फिल्म
खूब लोकप्रिय हुए थे फिल्म के संवाद
2018 में आई दिनेश विजान की फिल्म 'स्त्री' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे।
फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को खूब हंसाया था।
'ओ स्त्री कल आना', 'वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है', जैसे डायलॉग सुर्खियों में रहे।
वहीं फिल्म में पंकज त्रिपाठी का 'आधार कार्ड' और राजकुमार राव का 'विक्की प्लीज' का संवाद भी खूब लोकप्रिय रहा।
आधार कार्ड डायलॉग
जब पंकज ने कहा, "सबका आधार लिंक है उसके पास"
फिल्म के सबसे मजेदार दृश्यों में से एक है, जब गांव वाले पंकज के किरदार से पूछते हैं कि स्त्री को सबका नाम कैसे पता चल जाता है।
इसके जवाब में पंकज कहते हैं, 'सबका आधार लिंक है उसके पास'।
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बीतचीत में निर्देशक ने बताया कि यह डायलॉग स्क्रिप्ट में नहीं था। इसे पंकज ने अपनी तरफ से बोला था।
अमर हैरान हुए कि यह कहां से आया।
वजह
कहां ये आया था यह डायलॉग?
बाद में पंकज ने अमर से कहा था कि इस लाइन को हटा दीजिए, लेकिन अमर को यह लाइन पसंद आई और उन्होंने इसे फिल्म में शामिल किया।
अमर ने यह भी बताया कि जब इस दृश्य की शूटिंग हुई थी, तब पंकज आधार से संबंधित कोई काम भी करा रहे थे। उन्हें इसे कहीं लिंक करवाना था।
यही वजह थी कि उन्होंने दृश्य में यह जोड़ दी। इस तरह उन्होंने फिल्म को एक यादगार लाइन दे दी।
सीक्वल
अगले साल आएगी 'स्त्री 2'
हाल ही में निर्माताओं ने 'स्त्री 2' की आधिकारिक घोषणा की है।
फिल्म में एक बार फिर से वही कमाल की स्टारकास्ट देखने को मिलेगी।
नई घोषणा के अनुसार, सीक्वल में चंदेरी पर बहुत बड़ी आफत आएगी, जिसका ये किरदार सामना करेंगे।
फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज होगी।
सीक्वल की घोषणा से प्रशंसक बेहद उत्साहित थे। फिल्म के इंतजार में कई यूजर ने लिखा, 'ओ स्त्री जल्दी आना।'
'भेड़िया' और 'स्त्री' के क्रॉसओवर की चर्चा भी जोरों पर है।