पर्दे पर कब आएगी फिल्म 'फुकरे 3?, निर्देशक ने कही ये बात
'फुकरे' के तीसरे पार्ट 'फुकरे 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली दोनों फिल्में दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की कसौटी पर भी खरी उतरी हैं। शायद यही वजह है कि 'फुकरे 3' को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। अब फिल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ने इससे जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि फिल्म दर्शकों के बीच कब आएगी। आइए जानते हैं मृगदीप ने क्या कुछ कहा।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
देसी मार्टिनी से बातचीत के दौरान जब निर्देशक मृगदीप सिंह से 'फुकरे 3' की रिलीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह फिल्म निश्चित रूप से अगले साल दर्शकों के बीच आएगी। हालांकि, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह 2022 के फर्स्ट हाफ में रिलीज होगी या सेकेंड हाफ में।" उन्होंने कहा, "अगर फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी, तब इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई योजना बनाई जाएगी।"
2013 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला पार्ट
फुकरे बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। फिल्म का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था, दूसरा पार्ट 'फुकरे रिटर्न्स' 2017 में आया और अब तीसरा पार्ट भी दर्शकों का मनोरंजन के लिए तैयार है। इस पार्ट में कलाकार वही रहेंगे, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, अली फजल, वरुण शर्मा, मंजोत तिवारी और पंकज त्रिपाठी। बता दें कि 'फुकरे 3' की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया।
बीते महीने 'फुकरे' को पूरे हुए आठ साल
पिछले महीने रोमांटिक कॉमेडी 'फुकरे' की रिलीज को आठ साल पूरे हुए। इस खास मौके पर ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'यह फिल्म हमेशा ही मेरे लिए खास रहेगी, क्योंकि इसी दौरान मैं अपने पार्टनर अली फजल से मिली थी।' बता दें कि पिछली दोनों फिल्मों में यूं तो हर कलाकार ने दमदार अभिनय किया था, लेकिन अभिनेता वरुण शर्मा का चूचा और ऋचा चड्ढा का भोली पंजाबन वाला अंदाज दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया था।
अपनी नई वेब सीरीज को लेकर क्या बोले मृगदीप सिंह?
मृगदीप सिंह ने अपनी नई वेब सीरीज 'चुजपा' के बारे में कहा, "यह इस हफ्ते 23 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। 'फुकरे 3' की तरह मैं अपनी इस सीरीज को लेकर भी बराबर उत्साहित हूं, क्योंकि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जितना प्यार दर्शकों ने 'फुकरे' को दिया, उतना ही प्यार वे 'चुजपा' को भी देंगे। हमने सिमरप्रीत सिंह को इस सीरीज का निर्देशक बनाकर एक बिल्कुल सही फैसला लिया।'