पुलकित सम्राट ने दिया फैंस को क्रिसमस का तोहफा, रिलीज किया 'फुकरे 3' का पहला पोस्टर
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से मृगदीप लांबा के निर्देशन में बनी फिल्म 'फुकरे' की तीसरे भाग 'फुकरे 3' को लेकर खबरें सुनने को मिल रही है। अब आखिरकार, क्रिसमस के खास मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
इसे फिल्म के लीड एक्टर पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने 'फुकरे 3' का ऐलान करते हुए अपने सभी चाहने वालों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी हैं।
लुक
सांता क्लॉस के लुक में दिखे सितारे
इस पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टार है। इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और मनजोत सिंह लाल ड्रेस और सफेद दाढ़ी लगाए सांता क्लॉस के लुक में दिखाई दे रहे हैं।
जबकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस को इस पोस्टर में ढूंढना थोड़ा मुश्किल है। दरअसल, वह इस पोस्टर में वरुण शर्मा के हाथ में पकड़ी हुई एक मैगजीन के कवर पेज पर दिख रही हैं। वह भी लाल रंग की ड्रेस पहने जलवे बिखेर रही हैं।
जानकारी
पुलकित ने इस अंदाज में दी शुभकामाएं
पुलकित ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'क्रिसमस की बधाई। जल्द लौट रहे हैं फुकरे।' उन्होंने आगे लिखा, 'बुरी यादों को दूर करके अच्छे वक्त का स्वागत करें। आपको और आपके परिवार को क्रिसमस की बधाई।'
ऐलान
सितंबर में डायरेक्टर ने किया था ऐलान
सितंबर में फिल्म के निर्देशक ने 'फुकरे 3' का ऐलान करते हुए इंटाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्टर की थी।
उस समय उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा कर लिया।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। हालांकि, इसके बाद से ही 'फुकरे' के फैंस इसके तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिलीज
2013 में रिलीज हुई थी 'फुकरे'
गौरतलब है कि 'फुकरे' फ्रेचाइजी की पहली फिल्म सात साल पहले 2013 में रिलीज की गई थी। जिसे दर्शकों और समीक्षकों की शानदार प्रतिक्रिया हासिल हुई।
इसी सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा भाग 'फुकरे रिटर्न्स' 2017 में रिलीज की गई। इस बार भी फिल्म और इसके सभी कलाकार दर्शकों का दिल जीतने में सफल साबित हुए।
अब फिल्म के तीसरे भाग का इंतजार है, जिसकी रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है।