जल्द शुरू होगी 'फुकरे 3' की शूटिंग, पुलकित सम्राट ने साझा की मुहूर्त पूजा की तस्वीर
'फुकरे' सीरीज की फिल्में दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही हैं। 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे' में जबदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी। इस फ्रेंचाइजी की अब तक दो फिल्में बन चुकी हैं। इस साल की शुरुआत में खबरें आई थीं कि इसके फ्रेंचाइजी 'फुकरे 3' को बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म की मुहूर्त पूजा हो चुकी है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी।
पुलकित ने मुहूर्त पूजा की तस्वीर साझा की
अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी दी है कि इस फिल्म की मुहूर्त पूजा हो चुकी है। साथ ही उन्होंने मुहूर्त पूजा की फोटो भी शेयर की है। पुलकित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। आप सभी अपना प्यार भेजते रहिएगा।' बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए पुलकित ने बताया था कि फिल्म की टीम फिर साथ काम करने के लिए उत्साहित है।
यहां देखिए मुहूर्त पूजा की तस्वीर
फिल्म में 'चूचा' का पात्र मेरी पहचान बन गई है- वरुण
पहले वरुण शर्मा ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी। फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर वरुण ने बताया था, "फिल्म में 'चूचा' का पात्र मेरी पहचान बन गई है। इसने मुझे वह सबकुछ दिया है, जो मुझे अपने करियर में मिला है। वापस उसी तरह की भूमिका को निभाना मेरे लिए रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।" बता दें कि सुपरहिट फिल्म 'फुकरे' से वरुण ने 2013 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
'फुकरे 3' में हो सकता है कोरोना वायरस का जिक्र
खबरों की मानें तो 'फुकरे 3' की कहानी में कोरोना वायरस की चर्चा हो सकती है। फिल्म निर्देशक मृगदीप ने PTI को एक इंटरव्यू में बताया था, "फिल्म का यह भाग भी हास्यपूर्ण तरीके से एक मैसेज देगा, जो लोगों को पसंद आएगा। ऑरिजनल कहानी में कोविड-19 के बारे में कुछ नहीं बताया जाएगा। हम अभी इस पर विचार कर रहे हैं।" निर्देशक ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान ही फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं।
ऐसी रही है 'फुकरे' सीरीज की फिल्में
'फुकरे' का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया था। फिल्म में मुख्य भूमिका में पुलकित, वरुण, अली फजल, मंजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और प्रिया आनंद दिखी थीं। फिल्म की कहानी चार युवा लड़कों की है, जो पैसा कमाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल करते हैं। इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म को मृगदीप ने निर्देशित किया था। इसमें भी रिचा, पुलकित, वरुण और मंजोत नजर आए थे।
'फुकरे' सीरीज की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की थी अच्छी कमाई
'फुकरे रिटर्न्स' 22 करोड़ रुपये की बजट की फिल्म थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 106 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, 'फुकरे' ने 36.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।