'फुकरे 3': मिलिए फुकरे गैंग से, ऋचा चड्ढा समेत सभी कलाकारों की झलक आई सामने
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।
इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
अब निर्माताओं ने दर्शकों को सोमवार (4 सितंबर) को 'फुकरे 3' की गैंग से मुलाकात करवाई है, जिनकी दुनिया जुगाड़ से चलती है।
'फुकरे 3' से ऋचा समेत वरुण, पकंज और मनजोत की पहली झलक सामने आ चुकी है।
फिल्म
कल रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
ऋचा ने इंस्टाग्राम पर 'फुकरे 3' के एक साथ 5 पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें सभी कलाकार मजेदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फुकरों से अभी मिलिए, बाद में नहीं। पिक्चर के पहले आता है ट्रेलर। फुकरे 3 का ट्रेलर कल आएगा।'
'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनमाघरों में रिलीज होगी।
'फुकरे 3' मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित है, जबकि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत इसका निर्माण किया गया है।