बॉक्स ऑफिस: 'फुकरे 3' को मिला गांधी जयंती की छुट्टी का फायदा, कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की चर्चित कॉमेडी फ्रैंचाइज 'फुकरे' की तीसरी किश्त 'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं।
कॉमेडी से भरपूर 'फुकरे 3' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसके चलते फिल्म रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार कर रही है।
सोमवार को 'फुकरे 3' को गांधी जयंती की छुट्टी का भी जबरदस्त फायदा मिला है।
बॉक्स ऑफिस
यहां जानिए 'फुकरे 3' का अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, 'फुकरे 3' ने अपनी रिलीज के 5वें दिन 11.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 54.98 करोड़ रुपये हो गया है।
'फुकरे 3' ने 8.82 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 7.81 करोड़ रुपये कमाए।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और 'फुकरे 3' शनिवार को 11.67 करोड़ रुपये और रविवार को 15.18 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
फुकरे 3
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
'फुकरे 3' का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा किया गया है, वहीं इसकी कहानी विपुल विग ने लिखी है। यह फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद 'फुकरे 3' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
बता दें,'फुकरे' साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसने 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
फिल्म का दूसरा पार्ट 'फुकरे रिटर्न्स' 2017 में आया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 80.32 करोड़ रुपये कमाए थे।