Page Loader
बॉक्स ऑफिस: घटती जा रही 'फुकरे 3' की दैनिक कमाई, अब इन फिल्मों से होगा सामना
लगातार घटती जा रही है 'फुकरे 3' की दैनिक कमाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therichachadha)

बॉक्स ऑफिस: घटती जा रही 'फुकरे 3' की दैनिक कमाई, अब इन फिल्मों से होगा सामना

Oct 20, 2023
09:36 am

क्या है खबर?

वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'फुकरे' की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' को 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है और यह अभी भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ दिन से 'फुकरे 3' की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है और इसका कारोबार लाखों में सिमट गया है।

बॉक्स ऑफिस 

100 करोड़ रुपये की ओर है फिल्म की कमाई 

'फुकरे 3' की कमाई के 22वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत निराशाजनक हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को 45 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.12 करोड़ रुपये हो गया है। घटती कमाई के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। हालांकि, दुनियाभर में फिल्म ने पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।

फिल्में 

इन फिल्मों से हो रहा 'फुकरे 3' का मुकाबला 

टिकट खिड़की पर 'फुकरे 3' का मुकाबला 'जवान', 'मिशन रानीगंज' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' जैसी फिल्मों से हो रहा है, लेकिन 'फुकरे 3' ने अपने साथ रिलीज हुई तमाम फिल्मों को पछाड़ दिया है। टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सैनन की फिल्म 'गणपत' ने आज (20 अक्टूबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इसके अलावा दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी की 'यारियां 2' भी दर्शकों के बीच आ चुकी है।