शाहरुख खान के जन्मदिन का जश्न भव्य होगा, जानें क्या है योजना
क्या है खबर?
शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी उनके प्रशंसक इस खास दिन के लिए काफी उत्साहित हैं।
इस बार शाहरुख भी अपने जन्मदिन का जश्न जोर-शोर से मनाने जा रहे हैं। 'पठान' और 'जवान' की सफलता के साथ यह साल शाहरुख के लिए खास रहा।
ऐसे में वह फिल्म जगत को अपने जन्मदिन पर भव्य पार्टी देने जा रहे हैं। आपको बताते हैं समारोह की खास बातें।
खबर
जश्न में शामिल होगा सारा बॉलीवुड
कोरोना महामारी के कारण शाहरुख ने पिछले 3 साल से अपना जन्मदिन नहीं मनाया था। ऐसे में इस साल वह फिल्म जगत के लिए भव्य पार्टी का आयोजन करेंगे।
इस समारोह में फिल्म जगत की हर जानी-मानी हस्ती को बुलाया गया है।
2 नवंबर की रात बांद्रा में इस भव्य पार्टी का आयोजन होगा। शाहरुख की प्रबंधक पूजा ददलानी ने मेहमानों की खास सूची तैयार की है और अपनी टीम के साथ सभी के लिए निमंत्रण पत्र तैयार किया है।
मेहमान
इन सितारों के साथ सजेगी शाम
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, काजोल, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ आनंद, राजकुमार हीरानी, एटली समेत बॉलीवुड की कई लगभग सभी दिग्गज हस्तियां मौजूद होंगी।
'पठान' की इस पार्टी में 'टाइगर' सलमान खान भी शामिल होंगे।
इसके अलावा शाहरुख की बेटी सुहाना खान के दोस्तों का गैंग भी पार्टी में शिरकत करेगा। फिल्म 'द आर्चीज' की टीम भी इसमें शामिल होगी। सुहाना की करीबी दोस्त शनाया कपूर भी समारोह में पहुंचेंगी।
व्यस्तता
व्यस्त होंगे शाहरुख
शाहरुख अपनी कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में जन्मदिन पर भी वह काफी व्यस्त रहेंगे।
इस दिन उनकी आने वाली फिल्म 'डंकी' का टीजर जारी होना है। इसके बाद वह एक फैन इवेंट में शामिल होंगे, जहां वह देशभर से आए प्रशंसकों के साथ फिल्म का टीजर देखेंगे।
जन्मदिन पर शाहरुख के बंगले के बाहर उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ता है। ऐसे में वह कई बार उनसे रूबरू होंगे। इसके बाद शाम को पार्टी का आयोजन होगा।
फैन क्लब
फैन क्लब ने भी बनाई खास योजना
हर साल शाहरुख के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह नजर आता है।
'यूनिवर्स फैन क्लब' 4 दिवसीय समारोह के जरिए जश्न मना रहा है। इस समारोह के तहत आदिवासी गांवों में स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच खाने-पीने की चीजें भी बांटी गईं। फैनक्लब ने जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे।
जश्न के तहत गरीब परिवारों में राशन बांटा जाएगा। कैंसर अस्पताल में मरीजों से मिलकर उनकी मदद की जाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पूजा ददलानी ने 2012 से शाहरुख की प्रबंधक का काम संभाल रही हैं। वह हर छोटे-बड़े अवसर पर शाहरुख के साथ नजर आती हैं। वह उनके परिवार का हिस्सा बन गई हैं। खास बात यह है कि पूजा का जन्मदिन भी 2 नवंबर को है।