Page Loader
'शैतान' से लेकर 'स्त्री 2' तक, ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे कमाऊ हॉरर फिल्में
ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे कमाऊ हॉरर फिल्में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shraddhakapoor)

'शैतान' से लेकर 'स्त्री 2' तक, ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे कमाऊ हॉरर फिल्में

May 30, 2025
10:42 am

क्या है खबर?

काफी समय से काजोल फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए भक्षक बन जाती है। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जा रही है। आइए 'मां' की रिलीज से पहले बॉलीवुड की उन 5 हॉरर फिल्मों के बारे में जानें, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की।

#1

'स्त्री 2'

बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों का जिक्र हो, जो 'स्त्री 2' का नाम जहन में ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी यह फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जाता है। फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#2 और #3

'भूल भुलैया 3' और 'भूल भुलैया 2' 

सूची में दूसरा नाम कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का है, जो पिछले साल 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। 150 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 260.04 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त 'भूल भुलैया 2' भी इस सूची में शामिल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 184.32 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही। ये दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

#4

'शैतान'

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 147.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था। फिल्म का निर्देशन विकास बहन ने किया था। इस फिल्म में ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज ने भी अहम भूमिका निभाई थी। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#5

'स्त्री'

सूची में आखिरी नाम श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री' का है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसमें राजकुमार, पंकज, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे। अमर कौशिक ने फिल्म का निर्देशन किया था। 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर 129.83 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि फिल्म का बजट केवल 30 करोड़ रुपये था। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बता दें कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का तीसरा भाग 2027 में आएगा।