Page Loader
संजय दत्त से शाहरुख खान तक, जानिए फिल्मी सितारों के पसंदीदा कार नंबर 
शाहरुख खान के पास हैं ये गाड़ियां (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

संजय दत्त से शाहरुख खान तक, जानिए फिल्मी सितारों के पसंदीदा कार नंबर 

Jul 24, 2024
12:17 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के कई सुपरस्टार ऐसे हैं, जो महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। इस सूची में शाहरुख खान, रणवीर सिंह से लेकर शाहिद कपूर, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और रितेश देखमुख जैसे अभिनेताओं का नाम शामिल हैं। इस कलाकारों की बेशकीमती गाड़ियां खूब चर्चा में रहती हैं, लेकिन क्या आप इन सितारों के पसंदीदा कार नंबर के बारे में जानते हैं। अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं।

शाहरुख-रणबीर

शाहरुख की गाड़ियों में आम है ये चीज

शाहरुख को महंगी गाड़ियों का बड़ा शौक है। उनके पास ऑडी A6, BMW i8, मित्सुबिशी पजेरो, बुगाटी वेरॉन और BMW 6-सीरीज जैसी गाड़ियां हैं। उनकी सभी गाड़ियों में एक चीज जो आम है, वो है '0555' पंजीकरण संख्या। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख को इन 3 अंकों की संख्या के प्रति लगाव है। रणबीर की पहली कार से लेकर हाल ही में खरीदी गई नई रेंज रोवर तक, उनके पास रजिस्ट्रेशन नंबर के तौर पर '8' या '8000' है।

रितेश-संजय

संजय दत्त की गाड़ियों का नंबर है '4545'

रितेश के पास कारों का बहुत बड़ा कलेक्शन नहीं है। उनकी गाड़ियों की पंजीकरण नंबर '1' है, जिसे किसी भी वाहन के लिए सबसे महंगा नंबर माना जाता है। संजय ऑडी R8, ऑडी Q7 और रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। उनकी सभी कारों का रजिस्ट्रेशन नंबर '4545' है। रणवीर के पास मौजूद सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर '6969' है। इस नंबर को चुनने के पीछे का कारण '69' के प्रति उनका लगाव माना जाता है।