Page Loader
लकी अली ने अभिनय से भी जीता दर्शकों का दिल, इन फिल्मों में किया काम
कई फिल्मों में काम कर चुके हैं लकी अली (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@officialluckyali)

लकी अली ने अभिनय से भी जीता दर्शकों का दिल, इन फिल्मों में किया काम

Sep 19, 2024
12:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक, गीतकार और अभिनेता मकसूद महमूद अली आज यानी 19 सितंबर को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें लोग लकी अली के नाम से जानते हैं। 'कभी ऐसा लगता है', 'देखा है ऐसे भी', 'ओ सनम', 'एक पल का जीना', 'ना तुम जानो ना हम जाने', 'क्या ढूंढता है' और 'कितनी हसीन जिंदगी' अली के लोकप्रिय गाने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अली कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं।

फिल्में

इरफान खान के साथ काम कर चुके हैं अली 

अली ने साल 1962 में आई फिल्म 'छोटे नवाब' के जरिए बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'यही है जिंदगी' (1977), 'गिन्नी और जॉनी' (1976), 'हमारे तुम्हारे' (1979), 'कांटे' (2002), 'गुड लक' (2008) और 'रनवे' (2009) जैसी फिल्म में नजर आए। उन्होंने आखिरी बार फिल्म 'मर्डर अेट तीसरी मंजिल 302' में दिखाई दिए थे, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिवगंत अभिनेता इरफान खान मुख्य भूमिका में थे।

टीवी शो

इन टीवी शो में नजर आ चुके हैं अली

फिल्मों के अलावा अली 'कथा सागर' (1986), 'भारत एक खोज' (1988), 'जरा हटके' (1994), 'द दिवारिस्ट्स' (2013) जैसे टीवी शो में भी काम कर चुके हैं। अली ने संगीत जगत में अपनी शुरुआत 'सुनोह' (1996) एल्बम से की, जिसने उन्हें एक गायक के रूप में स्थापित किया। इस एल्बम ने कई शीर्ष पुरस्कार जीते, जिसमें 1996 के स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पॉप पुरुष गायक और 1997 में चैनल वी व्यूअर्स चॉइस अवार्ड शामिल हैं।