शोएब अख्तर का खुलासा, बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' के लिए मिला था मुख्य किरदार का प्रस्ताव
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' को लेकर एक खुलासा किया है। अख्तर ने कहा, "साल 2006 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' में लीड के लिए फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट ने मुझसे संपर्क किया था।" अनुराग बासु की इस फिल्म में कंगना रनौत, इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। कंगना ने फिल्म 'गैंगस्टर' से ही अपने करियर की शुरूआत की थी।
अख्तर ने किया था अपनी बायोपिक का ऐलान
अख्तर के प्रशंसक दुनियाभर में हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। अन्य क्रिकेटरों की तरह उनकी भी रूची बॉलीवुड में थी। पिछले साल ही अख्तर ने अपनी बायोपिक 'रावलपिंडी एक्सप्रेस: रेसिंग अगेंस्ट द ऑड्स' का खुलासा किया था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी बायोपिक का निर्माण शुरू हुआ है या नहीं। पिछले महीने उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इससे अलग होने की जानकारी भी दी थी।