
फिल्म निर्माता जाफर सादिक को NCB ने किया गिरफ्तार, ड्रग्स की तस्करी से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। निर्माता अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के मामले में लिप्त पाए गए थे।
अब इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जानकारी दी है कि 9 मार्च को भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आइए ऐसे में फिल्म निर्माता और इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
4 महीने की तलाशी के बाद हुई गिरफ्तारी
फिल्म निर्माता सादिक को नारकोटिक्स ब्यूरो ने 4 महीने की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अधिकारियों द्वारा श्रीलंका में तस्करी के लिए लाई गई 180 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त करने के 1 हफ्ते बाद हुई है।
सूत्रों के अनुसार, सादिक एक कार्टेल चलाते थे, जो भारत से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सूडोफेड्रीन भेजते थे। इस मामले में 2 हफ्ते पहले दिल्ली के एक गोदाम से तमिलनाडु के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
देखिए पोस्ट
NCB has apprehended Jaffer Sadiq, the kingpin in the India-Australia-New Zealand Drug trafficking network being investigated by us: Narcotics Control Bureau (NCB)
— ANI (@ANI) March 9, 2024
पूछताछ
ड्रग तस्करी की रकम के फिल्में बनाने के इस्तेमाल में हो रही जांच
PTI के मुताबिक, NCB तमिलनाडु में सादिक के परिसरों पर छापेमारी करने के बाद से ही उनकी तलाश में जुटा था। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही तो मामले से लिप्त अन्य लोगों का भी तलाश जारी है।
NCB यह भी जांच कर रही है कि ड्रग तस्करी से मिली रकम का इस्तेमाल फिल्में बनाने में तो नहीं हो रहा था।
एक अधिकारी का कहना है कि सादिक ने 45 से ज्यादा बार 3,500 किलोग्राम सूडोफेड्रीन विदेश भेजा है।
निर्माता
इन फिल्मों के निर्माता रहे सादिक
सादिक JSM ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक हैं और वह 5 तमिल फिल्मों के निर्माता रहे हैं।
फरवरी, 2024 में आई फिल्म 'मंगई' काफी चर्चा में रही थी, जिसका निर्माण JSM पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म के गाना तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री, विशेष अधिनियम कार्यान्वयन विभाग, उदयनिधि स्टालिन की पत्नी किरुथिगा उदयनिधि ने जारी किया था।
वह 'इंदिरा', 'मायावलाई' और 'इराइवान मिगा पेरियावन' जैसे फिल्मों के भी निर्माता हैं।
निष्कासित
पार्टी से भी निष्कासित हो चुके सादिक
सादिक पर लगे आरोपों के बाद उन्हें पिछले महीने पार्टी से भी निकाल दिया गया है। द्रमुक ने सादिक को पार्टी को बदनाम करने वाली गतिविधियों में शामिल होने का हवाला देते हुए निष्कासित किया है।
पार्टी की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि पार्टी का कोई भी सदस्य सादिक के संपर्क में नहीं रहना चाहिए।
इसके अलावा भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष ने के अन्नामलाई ने राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की थी।