Page Loader
शुद्ध शाकाहारी हैं बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्रियां

शुद्ध शाकाहारी हैं बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्रियां

Oct 07, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियां अपनी बेहतरीन एक्टिंग, खूबसूरती और फिटनेस के लिए मशहूर हैं। कई लोगों को यह भ्रम है कि फिटनेस और खूबसूरत त्वचा के लिए मांसाहारी भोजन का सेवन जरुरी है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियां हैं, जो पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी हैं और बिलकुल फिट हैं। इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड की पांच ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शुद्ध शाकाहारी हैं।

#1

विद्या बालन

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का जन्म तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इस वजह से वो बचपन से ही शुद्ध शाकाहारी हैं। शुरुआत से ही उनके परिवार में खान-पान को लेकर काफी कड़े नियमों का पालन किया जाता है। विद्या का मानना है कि शाकाहारी भोजन आपके शरीर को स्वस्थ और त्वचा को चमकदार बानाता है। बता दें कि ये दोनों ही चीजें विद्या में देखने को मिलती हैं।

#2

कंगना रनौत

शुरुआती दौर में भले ही कंगना रनौत को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अब वो बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए उन्होंने शुरुआत में काफी संघर्ष किया और उसी दौरान उन्होंने शुद्ध शाकाहारी बनने का फैसला कर लिया। कंगना के अनुसार, "यह जीवनशैली का एक तरीका है, जो भारतीय संस्कृति में गहराई से बसा हुआ है। शाकाहार ने उन्हें खुशहाल बनाया और उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है।"

#3

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ फिल्मों में डेब्यू करने वाली अनुष्का शर्मा आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुष्का के पास डूड नाम का एक कुत्ता है और डूड मांस की गंध सूंघकर परेशान हो जाता था। उसकी परेशानी देखकर अनुष्का ने मांसाहारी भोजन को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया। आज अनुष्का अपने कुत्ते की वजह से पूरी तरह से शाकाहारी बन चुकी हैं।

#4

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले ही मांसाहारी भोजन करना बंद किया। दरअसल, वो हर तरह से जानवरों के प्रति होने वाली क्रूरता के खिलाफ खड़ी होना चाहती थीं। यही वजह है कि उन्होंने पूरी तरह से शाकाहारी होने का फैसला लिया। आज सोनाक्षी शुद्ध शाकाहारी भोजन करती हैं और बिलकुल फिट भी हैं। मांसाहारी भोजन छोड़ने की वजह से अब उनका स्वास्थ्य पहले से भी कहीं ज्यादा बेहतर है।

#5

आलिया भट्ट

अन्य अभिनेत्रियों की तुलना में आलिया भट्ट ने काफी कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आलिया ने सफलता पाने के बाद अपने जीवन को लेकर कई बड़े निर्णय भी किए हैं। उन्होंने अपना खुद का घर ले लिया है और अपने माता-पिता के साथ नहीं रहती हैं। नए घर में शिफ्ट होने के बाद से ही उन्होंने मांसाहारी भोजन को अलविदा कह दिया और स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध शाकाहारी बनाने का फैसला किया।