कम बजट में बनी बॉलीवुड की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रहीं सुपरहिट
बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं। कुछ फिल्मों का बजट बहुत ज्यादा होता है, वहीं कुछ फिल्में बहुत कम बजट में बनकर तैयार हो जाती हैं। कई बार बड़े बजट की फिल्में अच्छा कारोबार नहीं कर पाती हैं, जबकि छोटे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की पांच ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनका बजट बहुत कम था, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थीं।
सीक्रेट सुपरस्टार (2017)
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में जायरा वसीम, आमिर खान, मेहर विज और राज अर्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसी महत्वाकांक्षी लड़की के ऊपर आधारित है, जो गायक बनना चाहती है, लेकिन उसके पिता इसके खिलाफ हैं। यह फिल्म 15 करोड़ रुपये के बहुत छोटे बजट में तैयार हुई थी और अब तक यह 977 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। 'सीक्रेट सुपरस्टार' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
बधाई हो (2018)
अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी मध्यम उम्र के कपल के ऊपर आधारित है, जिसमें दो बड़े बच्चों की मां प्रेग्नेंट हो जाती है। 'बधाई हो' फिल्म का बजट केवल 29 करोड़ रुपये था, जबकि इसने 221 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस लिहाज से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
स्त्री (2018)
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी चंदेरी नामक जगह के ऊपर आधारित है, जहां के लोग स्त्री नाम की एक चुड़ैल के डर में जीते हैं। फिल्म के कई दृश्य बहुत ही रोमांचित करते हैं। 'स्त्री' 23-24 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी और 180 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
अंधाधुंध (2018)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना, तबू, राधिका आप्टे और अनिल धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक पियानो प्लेयर के ऊपर आधारित है, जो अंधा बनकर जीवन जीने का अभ्यास करता है। एक दिन वह एक हत्या होते देख लेता है और उसका जीवन बदल जाता है। 'अंधाधुंध' फिल्म 32 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और 457 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
लुका-छुपी (2019)
लक्ष्मन उटेकर द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सैनन, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी छोटे शहर में रहने वाले दो कपल की है, जो लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हैं। छोटे शहरों में इसे किस तरह देखा जाता है, उसके बारे में बताया गया है। 'लुका-छुपी' फिल्म 25 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी और 129 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।