
इन पांच वजहों से आपको 'बधाई दो' देखने के लिए सिनेमाघरों में जाना चाहिए
क्या है खबर?
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'बधाई दो' 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कमाई के मामले में फिल्म की शुरुआत धीमी रही।
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने भारत में 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है। ऐसा नहीं है कि इस फिल्म में देखने लायक कुछ भी नहीं है।
आपको उन पांच वजहों के बारे में बताएंगे, जिसके चलते फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाना चाहिए।
#1
प्यार की चासनी में डूबी फिल्म की कहानी
'बधाई दो' वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई है और युवा पीढ़ी को फिल्म पसंद आएगी।
फिल्म हमें प्यार का पाठ पढ़ाती है और समाज में प्यार के खिलाफ जो भ्रांतियां बुनी गई हैं; उसपर यह सोशल कॉमेडी फिल्म प्रहार करती है।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे समलैंगिक पुलिस अधिकारी शार्दुल (राजकुमार) और समलैंगिक पीटी शिक्षक सुमन (भूमि) को शादी करने और घर बसाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। बाकी की कहानी के लिए आपको थिएटर जाना चाहिए।
#2
कलाकारों का उम्दा अभिनय
जिस फिल्म में राजकुमार जैसे अभिनेता हो, उसमें अव्वल दर्जे की एक्टिंग की उम्मीद की जाती है।
समलैंगिक पुलिस अधिकारी की संवेदनशील भूमिका को भला राजकुमार से बेहतर कौन निभा सकता है। भले फिल्म थिएटर में ना चली हो, लेकिन फिल्म समीक्षक राजकुमार की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।
भूमि का कैरेक्टर भी दर्शकों को पसंद आया है। राजकुमार की मां की भूमिका में दिखीं शीबा चड्ढा ने लाजवाब अभिनय किया है।
#3
गंभीर मुद्दे को उजागर करती फिल्म
'बधाई दो' एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जो काफी साफगोई से अपना प्रभाव छोड़ती है। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तरह ही फिल्म ने एक प्रासंगिक विषय को छुआ है।
फिल्म में सिर्फ हंसी-मजाक और हास्य नहीं है। मनोरंजन के साथ-साथ फिल्म में जिस प्रकार समलैंगिकता जैसे विषय को दिखाया गया है, इसके लिए निर्माताओं की प्रशंसा की जानी चाहिए।
इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि समलैंगिक लोग हमसे अलग नहीं हैं।
#4
फिल्म की स्टारकास्ट है फ्रेश
ऑरिजनल फिल्म 'बधाई हो' की तरह 'बधाई दो' का कैरेक्टर भी बहुआयामी है। इसमें राजकुमार, सीमा पाहवा और शीबा चड्ढा जैसे कलाकारों का वैरिएशन है।
खास बात यह है कि फिल्म की कास्ट भी बिल्कुल फ्रेश है। ऑरिजनल फिल्म में आयुष्मान खुराना दिखे थे, जबकि इसके सीक्वल में उनकी जगह राजकुमार ने ली है।
फिल्म में राजकुमार और भूमि की जोड़ी भी बिल्कुल नई है। फिल्म में फ्रेश जोड़ी की नोकझोंक को देखना मजेदार अनुभव होगा।
#5
भूमि की लेस्बियन पार्टनर चुम दरांग ने खींचा ध्यान
'बधाई दो' की खास बात यह है कि फिल्म के सभी कैरेक्टर को प्राथमिकता दी गई है। फिल्म में भूमि की लेस्बियन पार्टनर बनीं चुम दरांग ने सभी का ध्यान खींचा है।
यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म भी है। भूमि के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। चुम अरुणाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे पासीघाट की रहने वाली हैं।
मॉडल चुम ने अपनी बोल्डनेस से फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं।