पंजाबी फिल्मों में नाम कमाने के बाद इन कलाकारों ने बॉलीवुड में किया डेब्यू
क्या है खबर?
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद सबसे तेजी से उभरने वाली फिल्म इंडस्ट्री पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री है। यही वजह है कि कई बॉलीवुड कलाकार समय-समय पर पंजाबी फिल्में भी करते हैं।
हालांकि, बॉलीवुड भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, इसलिए क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार बॉलीवुड में भी जगह बनाने की कोशिश करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको पांच मशहूर पंजाबी कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
#1
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर की शुरुआत गायक के तौर पर की थी। धीरे-धीरे उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया।
फिल्मों में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया और देखते ही देखते दिलजीत हिट हो गए।
इसके बाद 2016 में दिलजीत ने अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया और वहां भी छा गए। हर किसी ने उनके अभिनय की तारीफ की।
दिलजीत की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'गुड न्यूज' थी।
#2
नीरू बाजवा
आप हैरान न हों, लेकिन पंजाबी फिल्मों की सबसे चर्चित अभिनेत्री नीरू बाजवा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी।
नीरू ने 1998 में देव आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
हालांकि, उसके बाद वो गायब हो गईं और काफी समय बाद 2010 में कूकी गुलाटी की फिल्म 'प्रिंस' से दोबारा बॉलीवुड में डेब्यू किया।
नीरू की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'मिले ना मिलें हम' थी।
#3
कुलराज कौर रंधावा
पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री कुलराज कौर रंधावा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 में पंजाबी फिल्मों से की थी।
वहां सफलता पाने के बाद कुलराज ने 2007 में संजय शर्मा के निर्देशन में बनी 'जाने भी दो यारों' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, कुलराज को बॉलीवुड में पहचान 2011 में आई समीर कर्णिक की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' से मिली।
कुलराज की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'चार दिन की चांदनी' थी।
#4
सूरवीन चावला
अन्य पंजाबी कलाकारों से अलग सूरवीन चावला ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्में की और फिर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया।
अगर बॉलीवुड की बात करें तो सूरवीन ने 2013 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'अग्ली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, उन्हें बड़ी पहचान 'हेट स्टोरी 2' फिल्म से मिली।
सूरवीन को आखिरी बार नेटफ्लिक्स के शो 'सेक्रेड गेम' में देखा गया था।
#5
गिप्पी ग्रेवाल
पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने अपने करियर की शुरुआत गायक के तौर पर की। उसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्मों में काम करना शुरू किया।
पंजाबी फिल्मों में सफलता पाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और 2015 में स्मीप कांग की फिल्म 'सेकेंड हैंड हसबैंड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में असफल हुई और गिप्पी बॉलीवुड में पांव जमाने में नाकाम हुए।
उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' थी।