नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन शो, जरुर देखें
लॉकडाउन के बाद नेटफ्लिक्स के उपयोगकर्ताओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस समय ज्यादातर लोग मनोरंजन के लिए इसी पर निर्भर हैं। नेटफ्लिक्स पर ज्यादातर विदेशी शो अंग्रेजी में उपलब्ध हैं, इसलिए हिंदी भाषी लोगों को परेशानी होती है। अगर आप भी इस वजह से नेटफ्लिक्स के बेहतरीन शो नहीं देख पाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको नेटफ्लिक्स के पांच बेहतरीन शो के बारे में बताएंगे, जो हिंदी में उपलब्ध हैं।
यंग जस्टिस
अगर आपको एनिमेशन फिल्में और सीरीज देखना पसंद है तो DC कॉमिक्स के कैरेक्टर्स (रॉबिन, किड फ्लैश और अन्य) के ऊपर आधारित नेटफ्लिक्स ओरिजिनल का 'यंग जस्टिस' आपको जरुर देखना चाहिए। इस सीरीज के तीन सीजन बहुत पहले ही आ चुके हैं, जबकि चौथे सीजन के भी जल्द आने की उम्मीद है। पहले यह एक्शन फैंटेसी सीरीज केवल अंग्रेजी में उपलब्ध थी, लेकिन अब नेटफ्लिक्स पर इसे हिंदी में भी देखा जा सकता है।
हाउस ऑफ कार्ड्स
'हाउस ऑफ कार्ड' 2013 से अब तक लगातार चल रहा है और अब नेटफ्लिक्स पर यह मशहूर सीरीज हिंदी में भी उपलब्ध है। अगर आप पॉलिटिकल ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो यह अमेरिकन सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी। यह सीरीज फ्रैंक (केविन स्पेसी) नाम के ऐसे व्यक्ति के ऊपर आधारित है, जो राजनीति में कुछ बड़ा करना चाहता है, लेकिन उसे लोगों से धोखा मिलता है। इसके बाद वह धोखा देने वाले लोगों से बदला लेता है।
नार्कोस
नेटफ्लिक्स पर पहले 'नार्कोस' केवल अंग्रेजी और स्पेनिश में उपलब्ध थी, लेकिन अब यह हिंदी में भी उपलब्ध है। यह सीरीज कोलंबिया के मशहूर ड्रग लॉर्ड पाब्लो एक्सोबार के ऊपर आधारित है। सीरीज देख कर आपको पता चल जाएगा कि ड्रग्स का कारोबार किस तरह से होता है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। 'नार्कोस' में पाब्लो के रोल में वैगनर मौरा ने बेहतरीन काम किया है। यह क्राइम ड्रामा आपको जरुर पसंद आएगा।
ल्यूक केज
मार्वल के कैरेक्टर के ऊपर आधारित नेटफ्लिक्स ओरिजिनल का 'ल्यूक केज' सीरीज अब हिंदी में भी उपलब्ध है। इस एक्शन ड्रामा सीरीज की कहानी ल्यूक केज नाम के व्यक्ति के ऊपर आधारित है, जिसके पास सुपरपावर है। पहले वह कुछ लोगों के साथ मिलकर काम करता है, लेकिन उनसे अलग होने के बाद ल्यूक शांति से जीवन जीता है। हालांकि, उसके जीवन में ज्यादा समय तक शांति नहीं रहती है। फैंटेसी के दीवानों को यह सीरीज जरुर देखनी चाहिए।
स्ट्रेंजर थिंग्स
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' आने के बाद खूब चर्चा हुई थी। पहले यह मशहूर सीरीज केवल अंग्रेजी में उपलब्ध थी, लेकिन बाद में नेटफ्लिक्स ने इसे हिंदी में डब करवाया। यह एक हॉरर साइंस फिक्शन सीरीज है, जो 1980 के दशक के ऊपर आधारित है। इसमें हॉकिंस नाम के छोटे शहर की कहानी है, जहां से बच्चे अचानक ही गायब होने लगते हैं और कुछ बच्चों का समूह इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करता है।