बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के पास हैं ये पांच महंगी चीजें
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित भारत की पहली मॉक्यूमेंट्री ड्रामा फिल्म 'AK vs AK' को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अनिल के लक्जरी घर का एक वीडियो पोस्ट किया था। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अनिल को लक्जरी घर के साथ ही गाड़ियों का भी शौक है। ऐसे में आज हम आपको अनिल की पांच महंगी लक्जरी चीजों के बारे में बताएंगे। आइये जानें।
दुबई में दो बेडरूम का फ्लैट
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल का दुबई में एक दो बेडरूम का फ्लैट है। इसे उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता कपूर की मंजूरी मिलने के बाद खरीदा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनिल ने डेन्यूब आवास परियोजना द्वारा रिट्ज में दो बेडरूम का फ्लैट बुक किया था। अनिल का यह घर काफी आलीशान और महंगा है। हालांकि, उनके इस लक्जरी फ्लैट की कीमत कितनी है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कैलिफोर्निया में करोड़ों का घर
अनिल ने देश-विदेश कई जगह लक्जरी घर खरीदे हैं। मिड डे की 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल का अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक लक्जरी घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनिल ने वहां एक तीन बेडरूम का आलीशान घर काफी पहले खरीदा था। उनका वह घर कैलिफोर्निया के सबसे पॉश इलाके में स्थित है। हालांकि, घर की वास्तविक कीमत कितनी है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
ऑडी RS7
अनिल को लक्जरी घर के साथ ही लक्जरी गाड़ियों का भी शौक है। बता दें कि उनके पास एक ऑडी RS7 लक्जरी कार भी है। इस लक्जरी कार में 3,996cc का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह कार 8.9 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है। अनिल को कई बार इस कार में बैठकर मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा चुका है। जानकारी के अनुसार, उनकी इस कल्जरी कार की कीमत लगभग दो करोड़ रूपये है।
मर्सिडीज बेंज S-क्लास
अनिल के पास एक मर्सिडीज बेंज S-क्लास लक्जरी कार भी है। खबरों के अनुसार, यह लक्जरी कार अनिल के दिल के बेहद करीब है। इस कार को अनिल ने काफी साल पहले खरीदा था। इस लक्जरी कार में 5,980cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,000rpm पर 630bhp की अधिकतम पॉवर और 2,300-4,200rpm पर 1,000Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जानकारी के अनुसार, इस लक्जरी कार की कीमत लगभग 1.40 करोड़ रूपये है।
BMW 7 सीरिज
अनिल को मर्सिडीज के साथ ही BMW की कारें भी काफी पसंद हैं और उनके पास BMW 7 सीरिज की एक लक्जरी कार भी है। इस कार को अनिल ने कुछ साल पहले ही खरीदा था। चार सीटों वाली इस सेडान में 6,592cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,400-6,500rpm पर 600bhp की अधिकतम पॉवर और 1,500-5,000rpm पर 850Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस लक्जरी कार की कीमत लगभग 1.37 करोड़ रूपये है।