
भारत की इन पांच मशहूर हस्तियों के पास है लक्जरी लैंबॉर्गिनी कार
क्या है खबर?
बिजनेसमैन के बाद क्रिकेटर और बॉलीवुड कलाकरों के पास सबसे ज्यादा पैसा होता है। कई मशहूर हस्तियां मेहनत से पैसे कमाते हैं और राजाओं की तरह जीवन जीते हैं।
वर्तमान में कई बॉलीवुड कलाकार और क्रिकेटर अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं।
उन्ही में से कई हस्तियों को महंगी लक्जरी कारों का शौक है और उनके पास महंगी लैंबॉर्गिनी कार भी है।
आज हम आपको पांच ऐसी ही मशहूर हस्तियों के बारे में बताएंगे, जिनके पास लैंबॉर्गिनी कार है।
#1
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को कार और बाइक का काफी शौक है। जॉन ने मॉडलिंग से शुरुआत करके बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है।
आज उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है और वो अपनी पसंद की कोई भी बाइक और कार तुरंत खरीद लेते हैं।
जॉन के पास अन्य महंगी कारों के साथ ब्लैक कलर की लैंबॉर्गिनी गैलॉर्डो LP550-2 कार भी है।
जॉन के पास जो लैंबॉर्गिनी कार है, उसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है।
#2
युवराज सिंह
भारत के मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह आज भले ही अपनी ताकत क्रिकेट ग्राउंड पर न दिखा सकें, लेकिन रोड पर उनकी कार अपनी ताकत जरुर दिखाती है।
युवराज काफी समय से क्रिकेट खेल रहे थे, इसलिए उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
युवराज को भी महंगी कारों का शौक है और उनके पास कई महंगी कारों के साथ ही ऑरेंज कलर की एक लैंबॉर्गिनी मर्सीलागो कार भी है।
युवराज के लैंबॉर्गिनी की कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपये है।
#3
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत आजकल पर्दे से दूर अपने फ्रेंच बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड के साथ पेरिस में रह रही हैं।
भले ही मल्लिका ने बॉलीवुड में खास नाम न कमाया हो, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि मल्लिका को भी महंगी कारों का शौक है।
बता दें कि मल्लिका के पास भी कई महंगी लक्जरी कारों के साथ ही लैंबॉर्गिनी एवेंटडोर SV कार भी है।
जानकारी के अनुसार, मल्लिका के लैंबॉर्गिनी कार की कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये है।
#4
रणवीर सिंह
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता रणवीर सिंह को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। रणवीर ने अपनी कड़ी मेहनत से आज काफी पैसा कमा लिया है।
उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से सबको बता दिया है कि एक्टिंग के मामले में उनको कोई पीछे नहीं छोड़ सकता है।
इसके अलावा रणवीर को रोड पर भी पीछे छोड़ना आसान नहीं है, क्योंकि उनके पास एक लक्जरी कंवर्टिबल लैंबॉर्गिनी कार है।
रणवीर के लैंबॉर्गिनी कार की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है।
#5
हार्दिक पांड्या
मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का क्रिकेट ग्राउंड पर बैट बोलता है और रोड पर उनकी लैंबॉर्गिनी कार।
जी हां, हार्दिक के पास भी काफी पैसे हैं और उन्होंने उसी से एक लैंबॉर्गिनी हरकन कार खरीदी है।
हार्दिक ने अपनी मेहनत से इतनी कम उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे पाने में कई लोगों को दशकों लग जाते हैं।
हार्दिक के पास जो लैंबॉर्गिनी कार है, उसकी कीमत 3.56 करोड़ से 4.41 करोड़ रुपये के बीच है।