
जबरदस्त विवादों में फंसी थीं हॉलीवुड की ये पांच फिल्में
क्या है खबर?
सिनेमा के हर दौर में कुछ फिल्में ऐसी रही हैं जिन पर जनता का गुस्सा फूटा।
कुछ फिल्में अपने कॉन्टेंट की वजह से लोगों के गुस्से का शिकार हुईं तो कुछ पर गंभीर मुद्दों को असंवेदनशीलता के साथ दिखाने का आरोप लगा।
बॉलीवुड में किसी न किसी फिल्म पर विवाद छिड़ा रहता है, हॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है।
आइए, आपको हॉलीवुड की पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो जबरदस्त विवादों में रहीं।
#1
'द साइलेंस ऑफ लैंब्स' (1991)
हॉलीवुड की ये क्लासिक फिल्म 'डॉ. हनीबल लेक्टर' के किरदार के लिए मशहूर है। यह किरदार पर्दे के सबसे क्रूर सीरियल किलर्स में से एक है।
हालांकि, फिल्म को LGBT समुदाय के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कहा गया कि फिल्म में 'बफेलो बिल' के किरदार को जानबूझकर बाइसेक्शुअल और ट्रान्ससेक्शुअल बनाया गया था।
लोगों की आपत्ति के बाद निर्देशक जोनाथन डेम्मे ने सफाई दी थी कि इस किरदार को 'गे' दिखाने का मकसद नहीं था।
#2
'लाइफ ऑफ ब्रायन' (1979)
धर्म से संबंधित कॉन्टेंट हमेशा ही काफी संवेदनशील होता है। ऐसे कॉन्टेंट पर बनी फिल्में अकसर विवादों का सामना करती हैं।
1979 में आई 'लाइफ ऑफ ब्रायन' की कहानी एक ऐसे किरदार के इर्द-गिर्द थी, जिसका जन्मदिन ईसा मसीह के जन्मदिन के साथ पड़ता है। गलती से उसे ही मसीहा मान लिया जाता है।
इस फिल्म पर भारी विवाद हुआ था। फिल्म को इंग्लैंड, आयरलैंड और कुछ अन्य देशों में स्थानीय बैन लगा दिया गया था।
#3
'अ क्लॉकवर्क ऑरेंज' (1971)
स्टेनली कुब्रिक की मेगा फिल्म 'अ क्लॉकवर्क ऑरेंज' पर क्रिटिक्स और दर्शकों का बराबर का गुस्सा फूटा था।
इस फिल्म पर भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा।
फिल्म में जानलेवा हिंसा को बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से दिखाया गया था।
अमेरीका में यह फिल्म X-रेटेड थी और रोमन कैथलिक्स को इसे देखने की इजाजत नहीं थी।
फिल्म को अनैतिक और अपमानजनक कहा गया।
कुछ जगहों पर इसे बैन कर दिया गया, कहीं इसे सेंसर करके दिखाया गया।
#4
'द शाइनिंग' (1980)
कुब्रिक की ही एक और विवादित फिल्म 'द शाइनिंग' एक ऐतिहासिक हॉरर फिल्म है, लेकिन यह तब विवादों में आ गई जब फिल्म की अभिनेत्री शैली डुवल ने शूटिंग के दौरान उन पर पड़े बुरे प्रभाव के बारे में बात कही।
फिल्म स्टीफन किंग के एक उपन्यास पर आधारित थी। लेखक ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म के किरदार में अजीब और बेतुका पागलपन है जबकि किताब के किरदार में एक शालीनता है।
#5
'आई लव यू, डैडी' (2017)
2017 की फिल्म 'आई लव यू, डैडी' पर भी लोगों का जबरदस्त गुस्सा फूटा। इसकी वजह फिल्म के प्लॉट के साथ-साथ निर्देशक के निजी विवाद भी थे।
फिल्म एक टीनएजर लड़की की कहानी थी जिसे एक बुजुर्ग आदमी से प्यार हो जाता है। इस प्लॉट को लेकर काफी विवाद हुआ था।
विवाद तब और बढ़ गया जब फिल्म के निर्देशक लुई सीके पर यौन शोषण के आरोप लगे।
डिस्ट्रीब्यूटर ने भी खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था।