बॉलीवुड फिल्मों के आज तक के सबसे महंगे गाने, करोड़ों में है बजट
समय के साथ बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों का बजट बढ़ता जा रहा है। शुरुआत में फिल्मों का बजट लाखों में होता था। वर्तमान में फिल्मों का बजट बढ़कर करोड़ों-अरबों में हो गया है। अब फिल्मों का बजट बढ़ा है, तो जाहिर सी बात है कि फिल्मों के गानों का भी बजट बढ़ा होगा। आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के पांच ऐसे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बजट करोड़ों में है।
पार्टी ऑल नाइट: बॉस (2013)
एंथनी डिसूजा द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बॉस' का गाना 'पार्टी ऑल नाइट' बॉलीवुड का अब तक का सबसे महंगा गाना है। अकेले इस गाने को शूट करने में लगभग छह करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस गाने को हनी सिंह ने गाया है, जिसे अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के ऊपर फिल्माया गया है। इस गाने में डांस करने के लिए 600 विदेशी डांसरों को बुलाया गया था। यही वजह है कि इसका बजट बहुत ज्यादा है।
मलंग: धूम 3 (2013)
विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धूम 3' के गाने 'मलंग' का बजट भी बहुत ज्यादा है। गाने को शूट करने में लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस गाने को शिल्पा राव और सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है, जिसे आमिर खान और कैटरीना कैफ के ऊपर फिल्माया गया है। इस गाने में डांस करने के लिए 200 डांसरों और जिमनास्ट को बुलाया गया था और हर व्यक्ति के लिए कस्टमाइज ड्रेस की व्यवस्था की गई थी।
किलिमांजारो: रोबोट (2010)
एस. शंकर द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'रोबोट' के गाने 'किलिमांजारो' को शूट करने में लगभग चार करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस गाने को जावेद अली और चिन्मयी ने गाया है, जिसे रजनीकांत और ऐश्वर्या राय के ऊपर फिल्माया गया है। यह पहला भारतीय गाना है, जिसे पेरू के माचू पिच्चू में शूट किया गया था। गाने में कई विदेशी डांसरों ने डांस किया था और उन्होंने आदिवासियों जैसा ड्रेस पहना था, जिससे इसका बजट बढ़ गया था।
ठा कर के: गोलमाल रिटर्न्स (2008)
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' के गाने 'ठा कर के' को शूट करने में लगभग 3.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस गाने को नीरज श्रीधर, आकृति कक्कड़, इंडी, अन्वेशा और अर्ल डिसूजा ने गाया है, जिसे अजय देवगन, करीना कपूर, तुषार कपूर और श्रेयश तलपड़े के ऊपर फिल्माया गया है। गाने में लगभग 1,000 डांसरों और 180 से ज्यादा स्टंटमैन ने डांस किया है। इसकी शूटिंग में महंगी कारों और बाइकों का इस्तेमाल किया गया है।
सैटरडे सैटरडे: हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया (2014)
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' के गाने 'सैटरडे सैटरडे' को शूट करने में लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस गाने को इंदीप बक्शी और बादशाह ने गाया है, जिसे वरुण धवन और आलिया भट्ट के ऊपर फिल्माया गया है। इस गाने में भी सैकड़ों देशी और विदेशी डांसरों ने डांस किया है। गाने को शूट करते समय ड्रेस और सेट का खास ध्यान रखा गया था, जिससे इसका बजट ज्यादा है।