Page Loader
हर बार हंसने पर मजबूर कर देते हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये बेहतरीन कॉमिक कैरेक्टर

हर बार हंसने पर मजबूर कर देते हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये बेहतरीन कॉमिक कैरेक्टर

Jan 11, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में अलग-अलग मुद्दों पर बनती हैं। कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो बॉलीवुड में कुछ बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी फिल्में बनी हैं। उन फिल्मों को जितनी बार देखो, अपने आप हंसी छूट जाती है। ऐसा फिल्म की कहानी और उसके कुछ कॉमिक कैरेक्टरों की वजह से होता है। बॉलीवुड के कई कॉमिक कैरेक्टर काफी मशहूर हैं। ऐसे में आज हम आपको हर बार हंसने पर मजबूर करने वाले पांच कॉमिक करेक्टरों के बारे में बताएंगे।

#1

बाबू भईया: हेरा फेरी (2000)

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हेरा फेरी' बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में बाबू भईया का कैरेक्टर फिल्म का मुख्य आकर्षण है, जो सबको हंसने पर मजबूर कर देता है। बाबू भईया के बोलने का स्टाइल और उसकी हाजिर जवाबी काफी कमल की है। इस फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, तब्बू और गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप वूट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#2

अप्पू खोटे: आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (2001)

कोवेलामूडी राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' भी एक ठीक-ठाक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अप्पू खोटे का कैरेक्टर इसका मुख्य आकर्षण है। अप्पू खोटे और उसकी पत्नी का रिश्ता और उनकी लड़ाई आज भी सबको हंसने पर मजबूर कर देती है। इस फिल्म में गोविन्दा, जूही चावला, तब्बू, जॉनी लीवर और चंद्रचूर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप सोनी लिव पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#3

सर्किट: मुन्ना भाई MBBS (2003)

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' भी एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जिसे देखकर आज भी खूब हंसी आती है। फिल्म के सभी कैरेक्टर बेहतरीन हैं, लेकिन सर्किट का कैरेक्टर फिल्म का मुख्य आकर्षण है। सर्किट अपनी टपोरी भाषा से हर बार सबको हंसने पर मजबूर कर देता है। इस फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और ग्रेसी सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#4

मजनू भाई: वेलकम (2007)

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म 'वेलकम' बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई कॉमिक कैरेक्टर हैं। इस फिल्म का मजनू भाई वाला कैरेक्टर अपनी भाषा और स्टाइल की वजह से सबसे खास है। फिल्म में मजनू भाई ने कई बार लोगों को अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#5

चतुर रामलिंगम: 3 इडियट्स (2009)

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म '3 इडियट्स' कॉमेडी के साथ ही जीवन का सबक देने वाली एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म में सबसे ज्यादा कॉमेडी इसके कैरेक्टर चतुर रामलिंगम की वजह से होती है। चतुर ने पूरी फिल्म में अपनी अंग्रेजों वाली हिंदी से खूब हंसाया है। इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, आर. माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी, और ओमी वैद्य मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं।