
अभिनेता प्रभास के पास हैं ये पांच महंगी लक्जरी चीजें, जानिए कीमत
क्या है खबर?
'बाहुबली' फिल्म से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता प्रभास काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।
प्रभास पर्दे पर जितना ज्यादा बोलते हैं, असल जीवन में वो उतना ही शांत रहना पसंद करते हैं।
उन्होंने कई बेहतरीन तेलुगू फिल्मों में काम करके करोड़ों रुपये कमाए हैं और आलीशान जीवन जीते हैं।
प्रभास के पास कई महंगी लक्जरी चीजें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।
ऐसे में आज हम आपको प्रभास की पांच महंगी लक्जरी चीजों के बारे में बताएंगे।
#1
लक्जरी फार्महाउस
आपको पहले ही बता चुके हैं कि प्रभास को शांत जीवन पसंद है, इसलिए वो ज्यादातर समय अकेले रहना पसंद करते हैं।
यही वजह है कि अकेले रहने के लिए उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक लक्जरी फार्महाउस खरीदा है।
प्रभास के फार्महाउस में स्विमिंग पूल, जिम और खेलने की काफी जगह है। वो अपना ज्यादातर समय वहीं बिताते हैं।
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास के उस लक्जरी फार्महाउस की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है।
#2
रॉल्स रॉयस फैंटम
साल 2015 में प्रभास ने राजशाही कार रॉल्स रॉयस फैंटम खरीदी थी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की यह कार उनकी सबसे महंगी चीजों में से एक है।
प्रभास इस कार को काफी समय से खरीदना चाहते थे और जब उन्होंने यह कार खरीदी तब दोस्तों को पार्टी दी थी।
प्रभास अपनी रॉल्स रॉयस फैंटम में बैठकर अक्सर हैदराबाद की सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं।
इस लक्जरी कार की कीमत लगभग 8-9 करोड़ रुपये है।
#3
जगुआर XJR
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'साहो' के अभिनेता प्रभास के पास लक्जरी जगुआर XJR कार भी है।
इस लक्जरी कार में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 543bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है।
इस कार का इंजन काफी शक्तिशाली है, इसलिए यह 4.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
खबरों के अनुसार, इस लक्जरी कार की कीमत लगभग 2.08 करोड़ रुपये है।
#4
लक्जरी जिम
प्रभास की बेहतरीन बॉडी देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अपनी सेहत का कितना ज्यादा ध्यान रखते हैं।
इसलिए उन्होंने अपना खुद का एक लक्जरी जिम बनाया है, जिसमें वो रोजाना घंटों एक्सरसाइज करते हैं।
'बाहुबली' फिल्म के लिए प्रभास को 82 किलो से 102 किलो वजन बढ़ाना था। इसके लिए फिल्म के मेकर्स ने उन्हें लगभग 1.5 करोड़ रुपये के जिम के इक्विपमेंट्स दिए थे।
अब प्रभास रोजाना उन्ही इक्विपमेंट्स से एक्सरसाइज करते हैं।
#5
BMW X3
प्रभास को लक्जरी कारों का काफी शौक है, यही वजह है कि उनके पास कई लक्जरी कारें हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास लक्जरी SUV कार BMW X3 भी है।
यह SUV, ऑडी Q5 और मर्सिडीज GLC को टक्कर देने के लिए मार्केट में लायी गई थी।
8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस कार में कई कमल के फीचर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, इस कार की कीमत लगभग 68 लाख रुपये है।