बिना शादी किए ही मां-बाप बने ये सेलिब्रिटी कपल, अब तक नहीं की शादी
क्या है खबर?
भारत में जहां शादी से पहले बच्चा पैदा करने पर लोगों को खराब चरित्र वाला माना जाता है, वहीं विदेशों में यह आम बात है।
कई ऐसे सेलिब्रिटी कपल हैं, जो बिना शादी के ही साथ में रह रहे हैं। केवल यही नहीं, बिना शादी किए ही वो मां-बाप भी बन गए हैं।
आज हम आपको पांच ऐसे ही मशहूर सेलिब्रिटी कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना शादी किए ही मां-बाप बन गए हैं।
#1
कर्ट रसेल और गोल्डी हॉन (चार बच्चे)
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कर्ट रसेल और अभिनेत्री गोल्डी हॉन 1983 में 'स्विंग शिफ्ट' फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। तब से ये दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
रसेल और हॉन की पहली शादी से तीन बच्चे बॉस्टन, केट और ऑलिवर हडसन हैं।
इसके अलावा दोनों का एक कॉमन बेटा वायट रसेल है।
पिछले 37 साल से रिलेशन में रहने वाले इस कपल के चार बच्चे हैं और अब तक इन्होंने शादी नहीं की।
#2
एनरिके इग्लेसीयस और एना कूर्निकोवा (तीन बच्चे)
स्पेन के गायक एनरिके इग्लेसीयस अपने गानों की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। वहीं, रूसी टेनिस खिलाड़ी एना कूर्निकोवा भी काफी मशहूर हैं।
साल 2001 में दोनों ने साथ में 'इस्केप' गाने की शूटिंग की, तभी से दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी थीं।
ये दोनों कपल भी लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
2017 में इन्होंने जुड़वे बच्चे निकोलस और लूसी को जन्म दिया था। बिना शादी के ही इस कपल के तीन बच्चे हैं।
#3
शकीरा और जेरार्ड पिक (दो बच्चे)
'हिप्स डोंट लाई' की गायिका शकीरा को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। वहीं, स्पेन के फुटबॉलर जेरार्ड पिक को भी पूरी दुनिया जानती है।
2010 में फीफा वर्ल्ड कप के एंथम 'वाका वाका' की शूटिंग के दौरान ये दोनों एक दूसरे से मिले और धीरे-धीरे नजदीक आ गए।
ये दोनों 2011 से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और इनके मिलन एवं साशा नाम के दो बच्चे भी हैं, लेकिन इन्होंने अब तक एक-दूसरे से शादी नहीं की है।
#4
रेयान गोसलिंग और ईवा मेंडेस (दो बच्चे)
कनाडा के अभिनेता रेयान गोसलिंग और अमेरिकी अभिनेत्री ईवा मेंडेस दोनों ही हॉलीवुड के मशहूर कलाकार हैं।
हॉलीवुड फिल्म 'द प्लेस बेयोंड द पाइंस' में साथ में काम काम करने के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और 2011 से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
पिछले नौ सालों से साथ में रहने वाले इस हॉलीवुड कलप की एस्मरैल्डा और अमाडा नाम की दो बेटियां हैं।
इसके बाद भी दोनों ने अब तक एक-दूसरे से शादी नहीं की है।
#5
जेसन स्टैथम और रोजी हंटिंगटन-व्हाइटली (एक बच्चा)
हॉलीवुड फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर' से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता जेसन स्टैथम अपने बेहतरीन एक्शन के लिए जाने जाते हैं।
वहीं, मशहूर मॉडल रोजी हंटिंगटन-व्हाइटली भी मॉडलिंग की दुनिया में काफी मशहूर हैं।
ये दोनों सेलिब्रिटी 2010 से लिव-इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन छह साल बाद 2016 में दोनों ने एंगेज्मेंट कर ली।
इस कपल का जैक ऑस्कर स्टैथम नाम का एक बेटा भी है। हालांकि, दोनों को अभी भी शादी करने की कोई जल्दी नहीं है।