फुटबॉल के ऊपर बनी बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्में
भारत में खेल और फिल्मों का पुराना रिश्ता है। क्रिकेट से लेकर हॉकी और कुश्ती से लेकर कबड्डी तक हर मशहूर खेल के ऊपर बॉलीवुड में फिल्में बन चुकी हैं। अगर फुटबॉल की बात करें तो भारत के गली-गली में बच्चे फुटबॉल खेलते हुए दिख जाएंगे। ऐसे में फुटबॉल के ऊपर बॉलीवुड में फिल्में न बने, ऐसा कैसे हो सकता है। इसलिए आज हम आपको फुटबॉल के ऊपर बनी बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे।
हिप हिप हुर्रे (1984)
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित फिल्म 'हिप हिप हुर्रे' उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म में इंजीनियर संदीप एक स्कूल में थोड़े समय के लिए स्पोर्ट्स टीचर की नौकरी करता है। वह बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग देता है, ताकि बच्चे मैच जीतकर स्कूल का नाम रोशन कर सकें। इस फिल्म में राज किरण, दीप्ति नवल, निखिल भागल, शाफी इनामदार और राम गोपाल बजाज मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
साहेब (1985)
अनिल गांगुली द्वारा निर्देशित फिल्म 'साहेब' खेल और परिवार के ऊपर आधारित है। फिल्म में जब छोटी बेटी की शादी करने की बात आती है तो बेटे अपने पिता का साथ छोड़ देते हैं। ऐसे में उनके सबसे छोटे बेटे साहेब, जो उभरता हुआ फुटबॉल खिलाड़ी है, के ऊपर सारी जिम्मेदारियां आ जाती हैं। इस फिल्म में उत्पल दत्त, अनिल कपूर, अमृता सिंह और राखी गुलजार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
द गोल (1999)
गुल बहार सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'द गोल' खेल और जातिवाद के ऊपर आधारित है। फिल्म में फुटबॉल कोच अनुपम एक दिन छोटी जाति के प्रतिभावान खिलाड़ी मनु को देखता है। अनुपम, मनु को अपने साथ खेलने के लिए कहता है, लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ी इसका विरोध करते हैं। इस फिल्म में इरफान खान, मनोज मित्रा, पुण्य दर्शन गुप्ता और तपस ढाली मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
धन धना धन गोल (2007)
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'धन धना धन गोल' फुटबॉल खेल के ऊपर आधारित है। फिल्म में सनी भसिन इंग्लैंड के साउथहॉल में स्थित साउथहॉल फुटबॉल क्लब का एक खिलाड़ी है; जिसे अपने रंग की वजह से परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन वह हार नहीं मानता है और फुटबॉल खेलता है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, बिपासा बसु, अरशद वारसी और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
सिकंदर (2009)
पीयूष झा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिकंदर' आतंकवाद, राजनीति और खेल के ऊपर आधारित है। फिल्म में सिकंदर फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहता है, लेकिन वह कश्मीर की गंदी राजनीति का शिकार बन जाता है। यह फिल्म कश्मीर में फैले आतंकवाद की समस्या को भी सामने लाती है। इस फिल्म में आर. माधवन, संजय सूरी, परजान दस्तूर और आएशा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।