Page Loader
जन्मदिन विशेष: राजेश खन्ना की 5 बेहतरीन रोमांटिक फिल्में, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए
ये हैं काका की बेहतरीन रोमांटिक फिल्में

जन्मदिन विशेष: राजेश खन्ना की 5 बेहतरीन रोमांटिक फिल्में, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए

Dec 29, 2022
08:00 am

क्या है खबर?

राजेश खन्ना भारतीय सिनेमा के बहेतरीन कलाकारोंं में गिने जाते हैं। उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है। 29 दिसंबर, 1942 को जन्मे राजेश ने हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट जगह बनाई। प्रशंसक प्यार से उन्हें काका बुलाते हैं। यूं तो काका ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं, लेकिन पर्दे पर उनके रोमांस की बात ही कुछ और है। आइए, नजर डालते हैं राजेश की पांच बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों पर।

#1

कटी पतंग

राजेश, आशा पारेख की यह फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी। आशा (माधवी) अपनी शादी के दिन अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती है। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब उसकी दोस्त पूनम एक दुर्घटना में मर जाती है और अपने बच्चे की जिम्मेदारी सौंप जाती है। इस सफर में राजेश का किरदार कमल उसके जीवन का हिस्सा बन जाता है। राजेश की शानदार अदाकारी से सजी यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

#2

आराधना

पहाड़ पर रेल के साथ-साथ गाड़ी चलाते और 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' गाते हुए राजेश की एक अलग ही छवि है। यह आइकॉनिक सीन और सदाबहार गीत फिल्म 'आराधना' का है। फिल्म में राजेश, शर्मिला टैगोर के साथ नजर आए थे। फिल्म का गाना 'रूप तेरा मस्ताना' उस दौर के बोल्ड गानों में गिना जाता है। राजेश और शर्मिला की यह रोमांटिक फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

#3

अमर प्रेम

1972 में आई 'अमर प्रेम' में भी राजेश और शर्मिला की केमिस्ट्री देखने को मिली थी। राजेश का क्लासिक डायलॉग 'पुष्पा आई हेट टियर्स' इसी फिल्म का है। फिल्म में शर्मिला के किरदार पुष्पा को उसका पति छोड़ देता है जिसके बाद वह वेश्यावृत्ति में शामिल हो जाती है। उसकी मुलाकात आनंद बाबू (राजेश) से होती है और दोनों समाज से परे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। 'अमर प्रेम' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#4

अवतार

1983 में रिलीज हुई 'अवतार' एक आम आदमी की कहानी है। इसमें राजेश ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया, जो पेशे से मैकेनिक है। फिल्म में राजेश और शबाना आजमी का रोमांस देखने को मिलता है। फिल्म में राजेश का किरदार अपनी मेहनत से अमीर आदमी बनने का सफर पूरा करता है। शबाना ने उसकी पत्नी की भूमिका में नजर आती हैं। ßयह राजेश की बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है।

#5

खामोशी

1970 में आई इस फिल्म में राजेश के साथ वहीदा रहमान हैं। फिल्म में वहीदा ने एक नर्स, राधा का किरदार निभाया है और राजेश का किरदार उनके मरीज, अरुण का है। फिल्म में राधा को अपने मरीज की मां जेसी देखरेख करनी होती है जिससे वह उसका विश्वास जीत सके। यह करते हुए राधा उसके प्यार में पड़ जाती है। वह अपने पेशे और भावनाओं के बीच जूझती रहती है। फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं।