
इन मशहूर फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने निभाया है नकारात्मक किरदार
क्या है खबर?
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 1969 से फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं।
अमिताभ के बाद कई कलाकार आए और चले गए, लेकिन आजतक अमिताभ की लोकप्रियता कम नहीं हुई।
अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं। ज्यादातर फिल्मों में हीरो की भूमिका निभाने वाले अमिताभ ने कुछ फिल्मों में नकारात्मक किरदार भी निभाए हैं।
आज हम आपको पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें अमिताभ ने नकारात्मक किरदार निभाए हैं।
#1
परवाना (1971)
ज्योति स्वरूप और ज्योति सरूप द्वारा निर्देशित थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'परवाना' एक पागल प्रेमी के ऊपर आधारित है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कुमार सेन नाम का नकारात्मक किरदार निभाया है।
फिल्म में कुमार सेन, आशा से प्यार करता है और उसी के लिए वह खूनी बन जाता है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, नवीन निश्चल, ओम प्रकाश और योगिता बाली मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#2
फरार (1975)
शंकर मुखर्जी द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा फिल्म 'फरार' हत्या के बाद बदले के ऊपर आधारित है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने राजेश नाम के व्यक्ति का नकारात्मक किरदार निभाया है।
फिल्म में राजेश अपनी बहन का बलात्कार करके उसकी हत्या करने वाले दोषियों से बदला लेता है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर, संजीव कुमार और सुलोचना लटकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#3
डॉन (1978)
चंद्रा बरोत द्वारा निर्देशित थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'डॉन' अंडरवर्ल्ड और पुलिस के ऊपर आधारित है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने हीरो और विलेन का डबल रोल निभाया है।
फिल्म में हादसे के बाद डॉन कोमा में चला जाता है। उसके साथियों का पता लगाने के लिए पुलिस उसके हमशक्ल विजय को डॉन बनाकर वहां भेजती है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप MX प्लेयर पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#4
शक्ति (1982)
रमेश शिप्पी द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म 'शक्ति' बाप-बेटे के उलझे रिश्ते के ऊपर आधारित है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने विजय नाम का नकारात्मक किरदार निभाया है।
फिल्म में ईमानदार पुलिस ऑफिसर अश्विनी का बेटा विजय पिता से खराब रिश्ता होने की वजह से बड़ा होने के बाद अपराधी बन जाता है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, स्मिता पाटिल और राखी गुलजार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप MX प्लेयर पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#5
आंखें (2002)
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म 'आंखें' बैंक डकैती के ऊपर आधारित है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने विजय सिंह नाम के व्यक्ति की नकारात्मक भूमिका निभाई है।
फिल्म में विजय बैंक से निकाले जाने के बाद तीन अंधे लोगों की मदद से बैंक को लूटने की योजना बनाता है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, सुष्मिता सेन और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।