Page Loader
रानी मुखर्जी की ये पांच बेहतरीन फिल्में जरुर देखें

रानी मुखर्जी की ये पांच बेहतरीन फिल्में जरुर देखें

Dec 04, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। शादी के बाद रानी पर्दे पर कम दिखती हैं, लेकिन अभी भी वो अच्छी स्टोरी मिलने पर काम करने के लिए तैयार हो जाती हैं। अपने फिल्मी करियर में रानी ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनकी कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनमें उनकी बेहतरीन एक्टिंग देखकर हैरानी होती है। ऐसे में आज हम आपको रानी की पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे।

#1

नायक (2001)

एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'नायक' राजनीति और उसमें फैले भ्रष्टाचार के ऊपर आधारित है। फिल्म में शिवाजी राव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का इंटरव्यू लेता है। उसी दौरान मुख्यमंत्री उसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने के लिए कहता है और शिवाजी उसका चैलेंज स्वीकार कर लेता है। इस फिल्म में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पूरी, जॉनी लीवर और पूजा बत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#2

बंटी और बबली (2005)

शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बंटी और बबली' दो शातिर ठगों के ऊपर आधारित है। फिल्म में छोटे शहरों के बंटी और बबली की कहानी है, जो धीरे-धीरे मशहूर ठग बन जाते हैं। जैसे जैसे दोनों मशहूर होते जाते हैं, पुलिस का ध्यान उनके ऊपर जाता है और पुलिस कमिश्नर उनके पीछे पड़ जाता है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#3

मर्दानी (2014)

प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म 'मर्दानी' चाइल्ड ट्रैफिकिंग के ऊपर आधारित है। फिल्म में सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी एक ईमानदार और मेहनती पुलिस अधिकारी है। शिवानी दिल्ली स्थित चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग का खुलासा करने के लिए जी जान से काम करती है। इस दौरान उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी, ताहिर भसिन और अवनीत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#4

हिचकी (2018)

सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'हिचकी' टॉरेट्ट सिंड्रोम के ऊपर आधारित है। फिल्म में एक ऐसी स्कूल टीचर की कहानी है, जो हिचकी की समस्या से ग्रस्त है। इस वजह से बच्चे और टीचर उसका मजाक उड़ाते हैं। लेकिन वह अपनी काबिलियत से साबित कर देती है कि वह एक बेहतरीन टीचर है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी, जन्नत जुबैर मयार, हर्ष मयार और नीरज काबी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#5

मर्दानी 2 (2019)

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मर्दानी 2' एक महिला पुलिस अधिकारी के ऊपर आधारित है। फिल्म में SP शिवानी एक ऐसे मनोरोगी अपराधी को पकड़ने की कोशिश करती है, जो लड़कियों का बलात्कार करके बेरहमी से उनकी हत्या कार देता है। फिल्म में अपराध और राजनीति के गठजोड़ को भी दिखाया गया है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी, विशाल जेठवा और विक्रम सिंह चौहान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।