दृष्टिहीन कैरेक्टर के ऊपर बनी बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्में
बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में मुख्य कैरेक्टर सामान्य होते हैं, तो कुछ फिल्मों के पात्र दिव्यांग होते हैं। बॉलीवुड में हर तरह के दिव्यांगों को लेकर कई फिल्में बनाई गई हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है। दृष्टिहीनों को लेकर भी बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखकर दर्शक हैरान हो गए थे। ऐसे में आज हम आपको दृष्टिहीन कैरेक्टर के ऊपर बनी पांच बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आंखें (2002)
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित फिल्म 'आंखें' तीन दृष्टिहीन चोरों के ऊपर आधारित है। फिल्म में विजय सिंह को बैंक से निकाल दिया जाता है। निकाले जाने के बाद बैंक से बदला लेने के लिए वह उसे लूटने की योजना बनाता है। इसके लिए वह तीन दृष्टिहीन लोगों को ट्रेनिंग देता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
ब्लैक (2005)
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्लैक' दृष्टिहीन लड़की के ऊपर आधारित है। फिल्म में डेबराज एक जिद्दी शिक्षक है, जो मिशेल नाम की एक दिव्यांग (दृष्टिहीन और सुनने में असमर्थ) लड़की की मदद करता है। शिक्षक की मदद से मिशेल कॉलेज की पढ़ाई करने में सक्षम होती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और आएशा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
फना (2006)
कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित फिल्म 'फना' एक दृष्टिहीन लड़की और उसके प्रेमी के ऊपर आधारित है। फिल्म में दृष्टिहीन जूनी अपने दोस्तों की बात न मानकर टूरिस्ट गाइड रेहान से प्यार कर बैठती है। बाद में जूनी की आंखें ठीक हो जाती हैं, लेकिन वह रेहान की सच्चाई से तब भी अनजान रहती है। इस फिल्म में आमिर खान, काजोल, ऋषि कपूर और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
काबिल (2017)
संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'काबिल' दो दृष्टिहीन कपल और बदले के ऊपर आधारित है। फिल्म में दृष्टिहीन रोहन और प्रिया शादी करते हैं। शादी के कुछ दिन बाद प्रिया का बलात्कार हो जाता है और वह आत्महत्या कर लेती है। इसके बाद रोहन अपराधियों से बदला लेता है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, यामी गौतम, रोनित रॉय और रोहित रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
अंधाधुन (2018)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंधाधुन' दृष्टिहीन बनकर जीवन जीने की कोशिश करने वाले एक युवक के ऊपर आधारित है। फिल्म में पियानो प्लेयर आकाश दृष्टिहीन बनकर जीवन जीने की कोशिश करता है। इसी दौरान एक दिन वह एक हत्या का गवाह बन जाता है और उसका जीवन बदल जाता है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, तब्बू और अनिल धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।