
फिल्म 'सांड की आंख' में 'शूटर दादी' बनीं तापसी और भूमि का फर्स्ट लुक ऑउट
क्या है खबर?
मार्च में तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' रिलीज़ हुई थी। फिल्म में तापसी के अभिनय की जमकर प्रशंसा हुई थी।
'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
अब तापसी की आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है।
फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में होंगी।
इस पोस्टर में दोनों ही अभिनेत्री अब तक के अपने सबसे अलग लुक में नज़र आ रही हैं।
सोशल मीडिया
भूमि और तापसी ने शेयर किया पोस्टर
तापसी और भूमि दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पहला लुक पोस्टर शेयर किया है।
भूमि ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्टर शेयर किये हैं। एक में उन्होंने लिखा, 'वे बहादुर हैं, वे मजाकिया हैं, वे प्यार से भरपूर हैं, वे भारत की शूटर दादी हैं।'
वहीं, तापसी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'वो बूढ़ी हैं, लेकिन उनका ध्येय निश्चित रूप से गोल्ड पर निशाना लगाना है।'
प्रतिक्रिया
लोगों को पसंद आ रहा है पोस्टर
बता दें कि इस लुक पोस्टर में दोनों ही अभिनेत्रियां घाघरा और शर्ट पहने हुए हैं। दोनों ने अपने सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा है।
दोनों खेत किनारे बैठी नजर आ रही हैं और हाथ में पिस्तौल लिए हुए हैं। इस फिल्म के पोस्टर पर एक डायलॉग भी लिखा है- 'तन बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता।'
लोग इस फिल्म के पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों अभिनेत्रियों के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
भूमि का इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम पोस्ट
तापसी का इंस्टाग्राम पोस्ट
वायरल तस्वीरें
शूटिंग से पहले भी कुछ तस्वीरें हो चुकी हैं वायरल
शूटिंग के दौरान पहले भी कुछ फोटो सामने आ चुके हैं, जिन्हें तापसी और भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
दोनों ही एक्ट्रेस ने हरियाणवी भाषा में एक डायलॉग के साथ तस्वीर भी साझा की थी। जिसमें वह गोबर के उपले को दीवार में चिपकाती हुई नजर आई थीं।
एक और तस्वीर सेट से वायरल हुई थी जिसमें दोनों ट्रैक्टर चलाती दिख रहीं थीं।
तस्वीरों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
शूट के दौरान भूमि और तापसी
फिल्म
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी दुनिया की ओल्डेस्ट शॉर्पशूटर, चंद्रो तोमर व उनकी भाभी प्रकाशी तोमर पर आधारित होगी।
चंद्रो की उम्र 87 है और उनकी भाभी प्रकाशी की उम्र 82 साल है। दोनों ही उत्तर प्रदेश की जोहरी गांव से हैं। दोनों ने ही 50 साल की उम्र से शार्पशूटिंग करना शुरू किया।
चंद्रो और प्रकाशी 'दादी' के नाम से ही मशहूर हैं।
बता दें कि चंद्रो और प्रकाशी की जोड़ी 'इंडियाज गॉट टैलेंट' पर भी आ चुकी है।
रिलीज़
दिवाली पर रिलीज़ होगी फिल्म
'सांड की आंख' को तुषार हिरानंदानी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसे तुषार डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके पहले तुषार पटकथा लेखन करते थे।
अनुराग कश्यप और निधि तोमर मिलकर फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस फिल्म में तापसी और भूमि के साथ-साथ विनीत सिंह, शाद रंधावा भी नजर आएंगे।
फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है।
'सांड की आंख' इसी साल दिवाली पर रिलीज़ होगी।