
सैफ की फिल्म 'लाल कप्तान' का फर्स्ट लुक ऑउट, बेहद खास होगा किरदार
क्या है खबर?
लंबे समय से चर्चा है कि सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म में नागा साधु की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
यह किरदार और फिल्म काफी मायनों में खास होने वाली है क्योंकि सैफ कभी भी ऐसे किरदार में दिखाई नहीं दिए हैं।
अब इन्हीं सब के बीच सैफ की फिल्म 'लाल कप्तान' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस लुक को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया
'लाल कप्तान' का फर्स्ट लुक पोस्टर ऑउट
सैफ की फिल्म का टाइटल 'लाल कप्तान' रखा गया है। इसके फर्स्ट लुक पोस्टर में सैफ साधु के भेष में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में सैफ, आंखों में मोटा काजल लगाए हुए, बढ़ी जटाओं के साथ दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म को नवदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। 'लाल कप्तान', येलो प्रोडक्शन के तहत बन रही है।
फिल्म को सुनील लुल्ला और आनंद एल रॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
'लाल कप्तान' के फर्स्ट लुक पोस्टर में सैफ
Saif Ali Khan in #LaalKaptaan... Release date finalized: 6 Sept 2019... Directed by Navdeep Singh... Eros International and Aanand L Rai presentation... Here's the first look poster: pic.twitter.com/OeAKrLhWEN
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2019
जानकारी
इसी साल रिलीज़ होगी फिल्म
फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही मेकर्स द्वारा 'लाल कप्तान' की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। बता दें कि 'लाल कप्तान', 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
जानकारी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की। फिल्म 'लाल कप्तान', की कहानी एक नागा साधु के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है।
इसकी कहानी ड्रामा, बदला और धोखे पर आधारित होगी। कूल डूड और रोमांटिक-कॉमेडी जैसे रोल्स करने वाले सैफ के नए अवतार से उनके फैन्स चौंक सकते हैं।
पोस्टर रिलीज के पहले ही सैफ बता चुके हैं कि वह अपने किरदार को लेकर काफी तैयरियां कर रहे हैं।
प्रोड्यूसर
सैफ के करियर के लिए खास होगी फिल्म- सुनील
वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर, सुनील लुल्ला ने फिल्म को लेकर बातचीत में कहा, "सैफ एक गिफ्टेड एक्टर हैं और यह स्क्रिप्ट उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का एक ऐसा मौका दे रही है जो उन्हें पहले नहीं मिला है।"
आगे उन्होंने कहा, "लाल कप्तान', सैफ के करियर के लिए बेहद खास होने वाली है। साथ ही इस फिल्म के ड्रैमेटिक किरदार और एंटरटेनिंग कहानी के लिए वो पूरी तरह से परफेक्ट हैं।"
जानकारी
आनंद एल रॉय ने कहा ये
वहीं, फिल्म के दूसरे प्रोड्यूर आनंद ने कहा, "हमें इसकी कहानी पर पूरा भरोसा है। 'लाल कप्तान' एक ऐसी फिल्म है जोकि निश्चित रूर से अपनी खुद की एक शैली और नैरेटिव स्टाइल पेश करेगी।"
अन्य प्रोजेक्ट्स
'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में दिखेंगे सैफ
मालूम हो इसके पहले सैफ 'बाजार' में शेयर ब्रोकर के रूप में दिखे थे। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी, लेकिन सैफ के अभिनय की जमकर सराहना हुई थी।
वहीं, इसके अलावा सैफ वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में भी नजर आए थे। इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, सैफ के इंस्पेक्टर सरताज का किरदार लोगों को पसंद आया था।
जल्द ही सैफ इसके दूसरे सीजन में भी दिखाई देंगे।