
'केसरी: चैप्टर 2' से आर माधवन की पहली झलक जारी, अक्षय कुमार से भिड़ने को तैयार
क्या है खबर?
काफी समय से अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे। पहली बार तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
अब 'केसरी: चैप्टर 2' से माधवन की पहली झलक सामने आ चुकी है। फिल्म में वह वरिष्ठ वकील नेविल मैकिनले की भूमिका में नजर आएंगे।
केसरी
आमने-सामने होंगे अक्षय और माधवन
माधवन फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' में अक्षय से भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों एक-दूसरे के सामने होंगे।
फिल्म से अनन्या पांडे की पहली झलक भी सामने आ गई है। फिल्म में वह दिलरीत गिल के रूप में नजर आएंगी।
यह फिल्म शंकरन नायर की बायोपिक है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार में जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई को दिखाएगी।
यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Bullets rained, innocents fell… and he stood cold.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 28, 2025
Introducing Simon Paisley Day as General Reginald Dyer in Kesari - Chapter 2.
In cinemas 18th April, worldwide. pic.twitter.com/6BxLN8SClY
ट्विटर पोस्ट
देखिए अनन्या पांडे का लुक
Embraced by compassion, fueled by justice.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 28, 2025
Introducing Ananya Panday as Dilreet Gill in Kesari - Chapter 2.
In cinemas worldwide, 18th April. pic.twitter.com/K9IqzznpXk