LOADING...
'काबुलीवाला' से मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक जारी, 'रहमत' की भूमिका में खूब जंचे अभिनेता
'काबुलीवाला' से मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक जारी (तस्वीर: ट्विटर/@jiostudios)

'काबुलीवाला' से मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक जारी, 'रहमत' की भूमिका में खूब जंचे अभिनेता

Aug 01, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

मिथुन चक्रवर्ती को पिछली बार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था। आने वाले दिनों में मिथुन 'काबुलीवाला' में नजर आएंगे। इसका निर्देशन सुमन घोष द्वारा किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने 'काबुलीवाला' से मिथुन का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। 'काबुलीवाला' की कहानी एक अफगान व्यक्ति रहमत और कोलकाता की एक छोटी लड़की मिनी के बीच अनोखी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है।

मिथुन

25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म  

जियो स्टूडियो ने ट्विटर पर मिथुन का पहला लुक साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'काबुलीवाला के रूप में मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक जारी।' 'काबुलीवाला' में मिथुन 'रहमत' की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। इसमें अबीर चटर्जी और सोहिनी सरकार मिनी के माता-पिता के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि छोटी लड़की का किरदार कौन निभाएगा। 'काबुलीवाला' 25 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पहला लुक